trendingNow12865181
Hindi News >>टेक
Advertisement

ना कैमरा, ना खर्चा! टेक्स्ट टाइप करो और फिल्मी वीडियो घर बैठे बनाओ, इन 5 AI टूल्स ने मचाया तहलका

AI अब सिर्फ सवालों के जवाब ही नहीं देता, बल्कि आपको कई ऐसी चीजें भी सिखा रहा है जिसके बारे में सोच पाना भी मुश्किल हो जाता है. इन्हीं में से एक चीज है वीडियो बनाना. यहां से आप फिल्मी वीडियो भी तैयार कर सकते हैं.

ना कैमरा, ना खर्चा! टेक्स्ट टाइप करो और फिल्मी वीडियो घर बैठे बनाओ, इन 5 AI टूल्स ने मचाया तहलका
Bhawna Sahni|Updated: Aug 02, 2025, 10:23 PM IST
Share

AI की दुनिया को समझ पाना हर दिन मुश्किल होता जा रहा है. ये टूल ऐसे कमाल कर रहा है जिसकी लोगों ने कल्पना भी नहीं की होगी. आज हर शख्स AI को अपना रहा है, फिर चाहे वह स्टूडेंट हो या बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी. AI का ट्रेंड अब शुरू हो गया, जो थमने वाला नहीं है. इस टूल की मदद न सिर्फ किसी विषय की जानकारी लेने के लिए की जा रही है, बल्कि इसने कोडिंग और सॉफ्टवेयर के कामों को भी आसान बना दिया. अब AI सिर्फ राइटिंग में ही नहीं, बल्कि अब इसके जरिए वीडियोज बनाना भी आसान हो गया है. जी हां, वो दौर जा चुका है जब वीडियो शूट करने के लिए बड़े और महंगे कैमरों की जरूरत पड़ती थी.

कोई भी वीडियो बनाने के लिए एक अच्छा आइडिया सोचिए, एक टेक्स्ट प्रॉम्ट और एक बढ़िया सा AI टूल. अब  आप यहां से एनिमेटेड वीडियो से लेकर अच्छे फिल्मी वीडियो तक बना सकते हैं. मेटा गूगल जैसी कई टेक कंपनियों ने AI के टूल्स लॉन्च किए हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है कि वीडियो बनाने के लिए कौन से AI टूल का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

इन AI टूल्स के इस्तेमाल से बनाए वीडियो-

मेटा AI-
इस AI टूल पर आपको सिर्फ एक टेक्स्ट टाइप करना है. इसके बाद आपको 6 सेकंड्स तक के एनिमेटेड वीडियोज मिल जाएंगे. इस टूल का इस्तेमाल आप इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर चैट करते हुए भी किया जा सकता है.

InVideo AI-
इस इनवीडियो टूल पर कोई भी वीडियो जनरेट करने के लिए आपको सिर्फ टेक्स्ट लिखना है और एक पूरा वीडियो बनकर आ जाएगा. इस वीडियो में वॉयसओवर, क्लिप्स, बैकग्राउंड म्यूजिक और सबटाइटल भी जुड़े होते हैं. इसका इस्तेमाल आप खासतौर पर एजुकेशन वीडियो बनाने के लिए कर सकते हैं.

क्लिंग AI-
इस टूल में आपको विजुअली रिच वीडियो मिलता है. इसमें आपको बताना होता है कि आपको कौन सा कैरेक्टर किस तरह के लुक में चाहिए, उसकी जगह कैसी होनी चाहिए, या उस सीन के मुताबिक वह कैरेक्टर कैसा होगा. यह एक फ्री टूल है, लेकिन इसमें वॉटरमार्क आता है.

गूगल AI स्टूडियो-
गूगल के इस फ्री AI टूल पर आपको सिर्फ एक टेक्स्ट प्रॉम्प देना है. यह एक वेब बेस्ड वीडियो है. इस पर प्रॉम्ट देने के बाद आपके सामने एक वीडियो बनकर आ जाएगा. आपको इसमें दो मॉडल मिलेंगे.

रनवे ML-
रनवे एक ऐसा टूल है जो फोटोज से वीडियो क्लिक बनाता है. इसके अलावा इसे टेक्स्ट देकर पहले फोटोज क्रिएट कीजिए इसके बाद और फिर उससे मूवींग वीडियो तैयार कर लीजिए. इस टूल पर आप 25 सेकंड्स तक के वीडियो बना सकते हैं.

AI वीडियो बनाने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान-

1. सबसे पहले तो ध्यान रखें कि कोई भी AI वीडियो बनाने के लिए ध्यान रखें कि आप टूल को जितना डिटेल में अपनी बात प्रॉम्ट में समझाएंगे उतना ही अच्छा आपको वीडियो भी मिलेगा.
2. AI को जरूर बताएं कि आपको कार्टून, सिनेमैटिक या रियल लाइफ में से किस तरह का वीडियो चाहिए. ऐसे में आपको अपना वीडियो परफेक्ट मिलेगा.
3. सबसे अहम बात है कि आपको परमिशन किसी भी आवाज या चेहरे का इस्तेमाल नहीं करना है. वरना ऐसा करने पर आप कानूनी पचड़ों में भी फंस सकते हैं.

Read More
{}{}