trendingNow12846756
Hindi News >>टेक
Advertisement

AI ने ऐसा किया Birthday सेलिब्रेट, पार्टी देख असली और नकली में फर्क करना हो गया मुश्किल!

AI का हर दन ऐसा इस्तेमाल दुनिया के सामने आ रहा है, जो हर किसी के होश उड़ाने के लिए काफी. अब AI ने ऐसा वीडियो बनाया है, जिसे देख आप असली और नकली की पहचान ही नहीं कर पाएंगे.

AI ने ऐसा किया Birthday सेलिब्रेट, पार्टी देख असली और नकली में फर्क करना हो गया मुश्किल!
Bhawna Sahni|Updated: Jul 19, 2025, 03:55 PM IST
Share

AI का धमाल आज पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. जिसे देखो वो इस Artificial Intelligence का इस्तेमाल कर रहा है. AI ने हम सभी की लाइफ काफी हद तक आसान बना दिया है. जहां एक ओर बड़ी-बड़ी कंपनियां AI की मदद से चुटकियों में अपने काम पूरे कर रही हैं, वहीं, आम जिंदगी में यह टूल कई सवालों के जवाब देकर मुश्किलों को आसान बना रहा है. कई लोगों ने तो इसका ऐसा इस्तेमाल भी करना शुरू किया कि देखने वालों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो पा रहा. जैसे- वीडियोज और फोटोज इस तरह बना देना कि असली और AI की पहचान ही न हो पाए. अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

AI वीडियो ने किया हैरान
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कि एक इंडियन फैमिली बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. यह कई बच्चे भी नजर आ रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह एक AI वीडियो है. पहली झलक में इस वीडियो को देखकर यह बताना नामुमकिन हो रहा है कि वीडियो असली है या फेक. वीडियो बिल्कुल सामान्य दिख रहा है, सभी बच्चे और वीडियो में दिख रहे लोग बिल्कुल वैसे ही सेलिब्रेट और रिएक्ट कर रहे हैं जैसे नॉर्मली होता है.

बना सकते हैं ऐसे कई वीडियोज
दरअसल, वेंचर कैपिटल फर्म Andreessen Horowitz की पार्टनर जस्टिन मूरे ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इस 5 सेकंड के वीडियो क्लिप को शेयर किया है. उन्होंने बताया कि इस वीडियो को Fofr के नए मॉडल की मदद से तैयार किया गया है. यह फ्लक्स प्रो और सीडांस कॉम्बिनेशन है.

मूरे ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'यह असली होम वीडियो नहीं है. हम ऐसे AI वीडियो बना सकते हैं जो किसी पुराने कैमकॉर्डर या पुराने फोन पर फिल्माए हुए लगें. अब आप सिर्फ साफ-सुथरे, सिनेमाई आउटपुट तक सीमित नहीं रहेंगे. हम AI से बनाए गए वीडियो में बड़ा बदलाव देख रहे हैं.'

कई लोगों के लिए मददगार
इस वीडियो ने बेशक कई लोगों को हैरान किया हो, लेकिन यह वीडियो उन लोगों के लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है, जो कामकाज के लिए अपने घर-परिवार से दूर हैं और खास पलों के वक्त याद के तौर पर किसी वीडियो या फोटो में नजर नहीं आते. अब ऐसे लोग भी AI की इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर खुद को भी ऐसे खूबसूरत पलों में जोड़ सकते हैं.

Read More
{}{}