आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल वक्त के साथ बढ़ता ही जा रहा है. इस टेक्नॉलोजी ने रोजमर्रा के कई कामों को आसान बना दिया है. यहां तक कि अगर आपको कुछ जानना हो तो उसका जवाब भी इस टूल के पास आसानी से मिल जाएगा. हालांकि, AI का इस्तेमाल कई बार असली और नकली का फर्क भी खत्म कर देता है, जिसकी वजह से लोगों को भारी नुकसान भी झेलना पड़ जाता है. हाल ही में ऐसा ही कुछ AI के कारण मलेशिया के एक कपल के साथ भी हुआ है.
AI से खाया धोखा
दरअसल, मलेशिया के एक बुजुर्ग कपल ने एक वायरल वीडियो देखा, जिसमें बेहद खूबसूरत नजारे दिखाए गए थे. यहां एक एंकर बता रही थी कि यह कितनी सुंदर जगह है, इस टूरिस्ट प्लेस पर लोग खूब आते हैं और यहां केबल कार का भी लुत्फ उठाया जा सकता है. कपल इस वीडियो से इतना प्रभावित हुआ कि बिना कोई जांच किए तुरंत इस जगह को देखने के लिए निकल पड़ा, लेकिन यहां आने के बाद उन्हें ऐहसास हुआ कि उन्हें ठग लिया गया है.
300 किलोमीटर दूर पहुंच गया कपल
सिंगापुर के अखबार द स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बुजुर्ग कपल इस AI वीडियो को देखने के बाद राजधानी कुआलालंपुर से लगभग 300 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर तक पेराक आ गए. यहां वह कुआल हुलु में केबल कार की सवारी करने के लिए बेहद एक्साइटेड थे. कपल होटल पहुंचा और इस केबल कार की सवारी के बारे में पूछा, इसके बाद जो उन्हें पता चला उसने कपल के होश ही उड़ा दिए. होटल के स्टाफ ने उन्हें बताया कि यहां ऐसी कोई सवारी नहीं कराई जाती.
उड़ गए कपल के होश
कपल को पता चला कि यह न तो कोई टूरिस्ट स्पॉट है और न ही यहां कभी कोई केबल कार की सवारी होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब कपल ने होटल स्टाफ ने इस बारे में पूछा तो शुरुआत में स्टाफ को लगा कि वह मजाक कर रहे हैं, लेकिन बाद उन्हें एहसास हुआ कि वह कोई AI वीडियो देख धोखा खा गए हैं. यह वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट किया गया था. कपल ने इस पर पूरी तरह यकीन कर लिया था और वह बिना किसी को इस बारे में जानकारी दिए उस जगह पहुंच गए.
कपल हुआ नाराज
AI जनरेटेड इस वीडियो को इतनी खूबसूरती से बनाया गया था कि इसे देख असली और नकली में फर्क कर पाना भी मुश्किल था. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने भी कंफर्म किया है कि यह वीडियो पूरी तरह से फेक है. दूसरी ओर इस वीडियो का सच सामने आते ही कपल नाराज हो गया. महिला ने गुस्से में होटल स्टाफ से कहा कि वह इस एंकर पर केस दर्ज करवाएंगे, लेकिन फिर उन्हें बताया गया कि वो एंकर भी AI है और इस वीडियो में सबकुछ नकली था.
प्रशासन ने दी चेतावनी
इस AI जनरेटेड वीडियो का सच समझने में कपल को काफी वक्त लगा. वहीं, उन्होंने कहा कि वह इसकी जानकारी अपने बच्चों को बिल्कुल नहीं देंगे, क्योंकि बहुत शर्मींदगी महसूस हो रही है. दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन का कहना है कि किसी भी वीडियो को कंफर्म किए बिना उस पर भरोसा न करें, क्योंकि इस वजह से गलत जानकारी फैल सकती है.