trendingNow12860299
Hindi News >>टेक
Advertisement

AI से न्यूज वेबसाइट्स को 770% ज्यादा ट्रैफिक! Google के इस फीचर ने बिगाड़ा खेल... जानें किसे मिल रहा सबसे ज्यादा फायदा- रिपोर्ट

AI का असर अब कई लोगों के प्रोफेशन पर भी पड़ने लगा है. ऐसे में कई लोगों का मानना है कि उनकी नौकरियां खतरे में आ गई हैं. वहीं, कुछ न्यूज वेबसाइट्स को इसका काफी फायदा भी मिला है.

AI से न्यूज वेबसाइट्स को 770% ज्यादा ट्रैफिक! Google के इस फीचर ने बिगाड़ा खेल... जानें किसे मिल रहा सबसे ज्यादा फायदा- रिपोर्ट
Bhawna Sahni|Updated: Jul 29, 2025, 08:50 PM IST
Share

AI ने हर दिन पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. आजकल लगभग हर शख्स अपने प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल कामों के लिए ChatGPT, Gemini और Perplexity जैसे AI टूल्स का इस्तेमाल करने लगा है. जैसे-जैसे इन टूल्स का इस्तेमाल बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही कई न्यूज पब्लिशर्स इसे लेकर चिंता में आ गए हैं. कई लोगों का मानना है कि इस AI के कारण उनकी वेबसाइट्स का ट्रैफिक लगातार घटता जा रहा है. हालांकि, उनका ये डर कहां तक सही है? क्योंकि अब जो रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं उनके नतीजे कुछ और ही कह रहे हैं.

सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
हाल ही में TechCrunch ने अपने एक रिपोर्ट में Similarweb के हवाले से बताया है कि न्यूज और मीडिया पोर्टल्स को AI से ट्रैफिक मिलने में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. जून 2024 के बाद से इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए रेफरल्स में करीब 770% तक बढ़ोतरी आई है. इसका मतलब ये है कि लोग अब तेजी से AI टूल्स की मदद से खबरें एक्सेस कर रहे हैं, जिससे मीडिया इंडस्ट्री को डिजिटल एंगेजमेंट में अचानक फायदा मिला है.

AI रेफरल्स में हुई बढ़ोतरी
इस रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2025 में दुनिया की टॉप 1,000 वेबसाइट्स को AI से 1.13 अरब से भी ज्यादा रेफरल्स मिले. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 357% ज्यादा है. बताया जा रहा है कि इनमें से 80% रेफरल्स OpenAI के ChatGPT टूल से मिले हैं. हालांकि, इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि Google Search आज भी ट्रैफिक का मुख्य सोर्स बना हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो जून 2025 में 191 अरब रेफरल्स इन न्यूज वेबसाइट्स को गूगल सर्च से ही मिले हैं.

क्या है AI रेफरल्स
AI रेफरल्स को आसान भाषा में समझा जाए को यह एक लिंक है जो AI प्लेटफॉर्म पर दिखते हैं. जैसे कि जब कोई शख्स ChatGPT, Gemini, Perplexity, Claude, Grok या DeepSeek जैसे AI प्लेटफॉर्म कोई सवाल करता है, इसका जवाब देते हुए AI उस जवाब के साथ वेबसाइट का लिंक भी दिखाता है, जिससे कि यूजर इस लिंक पर करके पूरी जानकारी हासिल करता है. इसी लिंक को AI रेफरल्स कहा जाता है.

अब सवाल ये उठता है कि AI रेफरल्स का फायदा सबसे ज्यादा किन वेबसाइट्स को हुआ है. ऐसे में चलिए हम जून 2025 की रिपोर्ट देख लेते हैं.

Yahoo: 2.3 मिलियन
Yahoo Japan: 1.9 मिलियन
Reuters: 1.8 मिलियन
The Guardian: 1.7 मिलियन
India Times: 1.2 मिलियन
Business Insider: 1 मिलियन

दूसरी ओर बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स जैसी वेबासाइट्स ने AI प्लेटफॉर्म के एक्सेस को ब्लॉक कर देती है. इसीलिए इन साइट्स के आंकड़ें इस लिस्ट में नहीं देखे जा सकते.

AI Overview ने बिगाड़ा ट्रैफिक
जहां एक ओर AI रेफरल्स से ट्रैफिक में उछाल दिख रहे हैं, वहीं AI Overview ने वेबसाइट्स का ट्रैफिक गिराया भी है. Pew Research Center ने अमेरिका में एक सर्वे किया, जिसमें सामने आया कि Google Search के दौरान दिखने वाले AI Overview के कारण न्यूज वेबसाइट्स के ट्रैफिक पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है. रिसर्च में पाया गया कि AI Overview को देखने के बाद सिर्फ 8% मामलों में वेबसाइट्स के लिंक पर किया, जबकि जिन लोगों को यह AI Overview नहीं मिला उनमें से 15% से भी ज्यादा बार लिंक्स पर क्किल किया गया.

FAQ

Q1. AI रेफरल्स क्या होते हैं और ये कैसे काम करते हैं?
Ans. AI रेफरल्स वो लिंक होते हैं जो AI टूल्स जैसे ChatGPT, Gemini अपने जवाबों में वेबसाइट्स के रूप में दिखाते हैं. यूजर्स इन पर क्लिक करके पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Q2. किन वेबसाइट्स को सबसे ज्यादा AI रेफरल्स मिले हैं?
Ans. जून 2025 में Yahoo, Yahoo Japan, Reuters, The Guardian, India Times और Business Insider को सबसे ज्यादा AI रेफरल्स मिले.

Q3. Google के AI Overview से वेबसाइट ट्रैफिक कैसे प्रभावित हुआ है?
Ans. Pew Research के अनुसार, AI Overview दिखने पर सिर्फ 8% यूजर्स ने लिंक पर क्लिक किया, जबकि बिना Overview के 15% से ज्यादा क्लिक हुए.

Read More
{}{}