trendingNow12836382
Hindi News >>टेक
Advertisement

सिर्फ बटन दबाने से नहीं मिलेगी ठंडी हवा, AC के ये हैक्स बचा लेंगा आपका पैसा!

एयर कंडीशनर एक ऐसा गैजेट है जिसने भीषण गर्मी को भी आसान बना दिया है. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि यही AC आपकी थोड़ी सी लापरवाही के कारण आपकी जेब ढ़ीली करवा सकता है.

सिर्फ बटन दबाने से नहीं मिलेगी ठंडी हवा, AC के ये हैक्स बचा लेंगा आपका पैसा!
Bhawna Sahni|Updated: Jul 11, 2025, 11:43 PM IST
Share

गर्मियों के मौसम में AC यानी एयर कंडीशनर का इस्तेमाल आम हो गया है. हालांकि, इसका इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग यह जानते ही नहीं है कि उन्हें 1 साल के अंदर कितनी बार अपने एयर कंडीशनर की सर्विस करानी चाहिए और यह कितना जरूरी है. चलिए आज हम इस बारे में जानने की कोशिश करते हैं.

कितनी बार सर्विस की जरूरत

1. आपके घर में स्प्लिट AC हो या विंडो AC, आपको इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि एक साल में आपको कम से कम 3 बार अपने एयर कंडीशनर की सर्विस जरूर करवा लेनी चाहिए.

2. अपने एयर कंडीशनर की पहली सर्विस आपको तभी करवा लेनी चाहिए जब गर्मियों की शुरुआत होती है और आप सीजन में पहली बार AC चलाना शुरू करते हैं. दूसरी सर्विस 4 महीने बार करवाएं और तीसरी सर्विस तब कराएं जब आप AC चलाना बंद कर देते हैं और सर्दियों की शुरुआत होने लगती है.

3. सिर्फ AC की सर्विस ही आपके एयर कंडीशनर के लिए काफी नहीं है, बल्कि इसके अलावा आपको हफ्ते में कम से कम एक बार फिल्टर की सफाई भी जरूर करनी चाहिए.

4. अगर आपका घर किसी ऐसे इलाके में जहां धूल-मिट्टी ज्यादा उड़ती है तो अपने एयर कंडीशनर की सर्विस पर भी आपको ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा. ऐसे इलाकों में रहने वाले लोगों को हर तीन महीने में एक बार सर्विस जरूर करानी चाहिए.

क्यों जरूरी है एयर कंडीशनर की सर्विस

अब आप सोच रहे होंगे कि अगर पूरे सीजन में एक बार एयर कंडीशनर की सर्विस कराने के बाद भी यह चलता रहता है तो बार-बार क्यों पैसे खर्च किए जाएं. तो इसका जवाब है कि ऐसा करने से आप अपने AC की लाइफ बढ़ाते हैं. सर्विस कराने से आपका एयर कंडीशनर लंबे वक्त तक चलता है और आपको इसे बार-बार बदलने के लिए हजारों रुपये नहीं खर्च करने पड़ते.

Read More
{}{}