मौसम ने अब करवट लेनी शुरू कर दी है. अब वैसे गर्मी वाली मौसम नहीं रहा, जब लगता था कि शरीर में आग निकल रही है. इस बदलते मौसम में अगर रात के समय AC चलाया सोया जाए तो इतनी तेज ठंड लगने लगती है कि नींद ही खुल जाती है. वहीं, इस मौसम में उमस होने की वजह से बिना AC के सोना भी मुमकिन नहीं हो पाता. अब ऐसे ही लोगों के लिए एयर कंडीशनर बनाने वाली कंपनियां अपने AC के रिमोट में एक खास बटन भी देती हैं, जिसके बारे में कम ही लोगों को पता होता है.
जानें क्या है वो फीचर
दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं Sleep Mode की. यह ऐसा बटन है जो किसी की भी नींद खराब किए बिना AC की ठंडक को अपने आप एडजस्ट कर देता है, जिसकी वजह से आपकी नींद में कोई खलल न पड़ पाए. सोने के बाद हमारे शरीर की गर्मी होने लगती है. ऐसे में AC का स्लीप मोड ऑन करने से यह धीरे-धीरे ही तापमान को बढ़ाना शुरू करती है. इस एक फीचर के इस्तेमाल से आप न सिर्फ आराम की नींद सो पाते हैं, बल्कि बिजली की खपत भी कम हो जाती है.
हर घंटे बढ़ता है तापमान
अब सवाल ये है कि Sleep Mode आखिर काम कैसे करता है. तो ऐसे में हम आपको बता दें कि इस फीचर को ऑन करने AC का तापमान हर एक घंटे में 1°C तक बढ़ता जाता है और जैसे-जैसे हमारी नींद रातभर में पक्की होती जाती है, AC उतनी ही आरामदायक नींद भी हमें देता है. इसे इस तरह समझे- मान लीजिए कि आपने रात 10 बजे 24°C के साथ AC चलाया और स्लीप मोड ऑन कर दिया. इसके बाद 11 बजे यह तापमान 25°C और 12 बजे 26°C तक पहुंच जाएगा. इस मोड को ऑन करने के बाद आपको रातभर AC की वजह से तो अपनी नींद खराब नहीं करनी पड़ेगी.
कैसे ऑन करें यह फीचर
अपने AC में स्लीप मोड ऑन करने के लिए आपको सिर्फ इतना करना है कि अपने AC में दिख रहे स्लीप या स्लीप मोड के बटन को क्लिक कर देना है. इसके बाद आपके AC में स्लीप मोड ऑन हो जाएगा और रातभर चैन की नींद ले पाएंगे.