trendingNow12626529
Hindi News >>टेक
Advertisement

कानों का बाजा बजा देगा AC, सर्दी के जाते ही तुरंत करें ये काम, नहीं तो लगेगी तगड़ी चपत

Air Conditioner Blast: अगर एसी को सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए तो यह फट भी सकता है. सर्दियों के बाद एसी का इस्तेमाल करने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि यह लंबे समय तक अच्छा काम करे और बिजली की खपत भी कम हो. 

कानों का बाजा बजा देगा AC, सर्दी के जाते ही तुरंत करें ये काम, नहीं तो लगेगी तगड़ी चपत
Raman Kumar|Updated: Feb 01, 2025, 12:01 PM IST
Share

AC Blast: गर्मी के मौसम में एसी का इस्तेमाल बढ़ जाता है. लोगों ने गर्मी से बचने के लिए अपने पुराने एसी को निकालना शुरू कर दिया है. लेकिन, अगर एसी को सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए तो यह फट भी सकता है. यह न सिर्फ आर्थिक नुकसान पहुंचाता है बल्कि जानमाल को भी खतरा हो सकता है. इसलिए सर्दियों के बाद एसी का इस्तेमाल करने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि यह लंबे समय तक अच्छा काम करे और बिजली की खपत भी कम हो. आइए उन बातों के बारे में जानते हैं. 

सर्दी जाते ही करें ये काम

सर्विस करवाएं - सर्दियों के बाद एसी को चालू करने से पहले एक बार उसकी सर्विस जरूर करवा लें. एसी की जांच पेशेवर से कराएं, क्योंकि एक पेशेवर ही आपकी एसी की पूरी जांच कर सकता है और किसी भी समस्या को ठीक कर सकता है.
गैस चेक करें - एसी में गैस की मात्रा कम होने पर इसकी परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकती है. इसलिए सर्विस के दौरान गैस की मात्रा की जांच जरूर करवाएं. 
कूलिंग कॉइल साफ करें - कूलिंग कॉइल पर धूल जम जाने से एसी की ठंडक कम हो सकती है. इसलिए इसे साफ करवाना बहुत जरूरी है.
फिल्टर बदलें - एसी के फिल्टर को नियमित रूप से बदलना चाहिए. गंदा फिल्टर एयर क्वालिटी को खराब करता है और एसी की परफॉर्मेंस को कम करता है.
ड्रेनेज पाइप चेक करें - ड्रेनेज पाइप में किसी तरह का रुकावट होने पर पानी ठीक से नहीं निकल पाता है और एसी खराब हो सकता है. 

यह भी पढ़ें - मिल गया बिजली का 'भीम', 4 बैटरियों का काम अकेला करेगा ये 'बाहुबली', इतनी है शुरुआती कीमत

इन बातों का रखें ध्यान 

इलेक्ट्रिकल कनेक्शन चेक करें - यह सुनिश्चित करें कि एसी के सभी इलेक्ट्रिकल कनेक्शन ठीक से लगे हों.
एसी कवर हटाएं - अगर आपने सर्दियों में एसी को कवर किया था, तो उसे हटा दें. 
पहली बार कम तापमान पर चलाएं - एसी को पहली बार कम तापमान पर चलाकर देखें और धीरे-धीरे तापमान बढ़ाएं. 
एसी को नियमित रूप से साफ करें - एसी को नियमित रूप से साफ करते रहने से इसकी उम्र बढ़ती है और यह बेहतर तरीके से काम करता है.
दरवाजे और खिड़कियां -  एसी चलाते समय दरवाजे और खिड़कियां ठीक तरह से बंद कर लें. इससे कमरा जर्दी ठंडा होगा. 

यह भी पढ़ें - iPhone की बैटरी जल्दी खत्म होने से हैं परेशान? तो ऑन करें ये सिंपल सी सेटिंग्स, फिर बेधड़क करें यूज

वोल्टेज स्टेबलाइजर - वोल्टेज फ्लक्चुएशन से बचाने के लिए आप वोल्टेज स्टेबलाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
ओवरलोड न करें - एसी को लगातार और लंबे समय तक न चलाएं. इससे वह ओवरलोड हो सकता है. 

Read More
{}{}