trendingNow12003865
Hindi News >>टेक
Advertisement

Airpods Pro 2 जैसा डिजाइन महज 490 रुपये में दे रहे ये Earbuds, देखते ही हो जाएंगे इनके दीवाने

Earbuds in budget: Airpods Pro 2 को खरीदने में काफी पैसे खर्च होते हैं, हालांकि इन किफायती ईयरबड्स की कीमत काफी कम है और डिजाइन Airpods Pro 2 जैसा है. 

Airpods Pro 2 जैसा डिजाइन महज 490 रुपये में दे रहे ये Earbuds, देखते ही हो जाएंगे इनके दीवाने
Vineet Singh|Updated: Dec 10, 2023, 05:14 PM IST
Share

Earbuds in budget: अगर आपको Airpods Pro 2 का डिजाइन पसंद है, लेकिन आप Android स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको बिना ज्यादा पैसे खर्च किए हुए Airpods Pro 2 का मजा मिलने वाला है. दरअसल फ्लिपकार्ट पर बेहद किफायती कीमत पर ऐसे ईयरबड्स आए हैं जो देखने में एप्पल एयर बड्स प्रो जैसे नजर आते हैं. अगर आप भी इन्हें खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इनके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. 

कौन से हैं ये ईयरबड्स 

जिन ईयरबड्स के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम Alfanso Earbuds White, With Wireless Charging Case Bluetooth Headset  (Metallic White, True Wireless) है, फ्लिपकार्ट से इन्हें खरीदा जा सकता है. आपको बता दें कि इन ईयरबड्स की कीमत इतनी कम है कि आपको जानकर यकीन ही नहीं होगा. अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो चलिए इनके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में हम आपको बता देते हैं.  

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 m की रेंज मिल जाती है. इसमें Bluetooth Version 5.1 मिल जाता है जो जोरदार कनेक्टिविटी ऑफर करता है. ईयरबड्स में ग्राहकों को Lithium ion बैटरी मिल जाती है जिसके लाइफ 20 hr की है. इसकी बैटरी कपैसिटी 350 mAh है. अगर बात करें इसके स्टैंडबाय टाइम की तो ये 120 hr का है. ये Smart Voice Assistant सपोर्ट के साथ आता है. इसमें मल्टी फंक्शन बटन्स के साथ ही पैस्सिव नॉइज कैंसिलेशन मिलता है. बात करें कीमत की तो ग्राहक इसे 490 रुपये है. 

Read More
{}{}