Airtel देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. देशभर में इसके 38 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. कंपनी अपने यूजर्स को अलग-अलग प्राइस रेंज में कई सारे रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है, जो अलग-अलग फायदों के साथ आते हैं. अगर आप एयरटेल यूजर हैं और अपने लिए लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. आइए आपको एयरटेल के एक ऐसे प्लान के बारे में बताते हैं, जिससे आपको बार-बार रिचार्ज कराने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा.
Airtel का ₹1,199 वाला प्लान
अगर आप एयरटेल के पोर्टफोलियो को ध्यान से देखें तो आपको एक 1,199 रुपये का प्लान मिलेगा. यह प्लान कंपनी की वेबसाइट पर ट्रूली अनलिमिटेड सेक्शन में उपलब्ध है. यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें आपको हर दिन 2.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, यानी कुल 210GB डेटा मिलता है. साथ ही आप किसी भी लोकल या STD नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं. यूजर को किसी भी नंबर पर भेजने के लिए रोजाना 100 SMS भी मिलेंगे.
अनलिमिटेड 5G डेटा और फ्री Amazon Prime Lite
इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है. यानी कि अगर आपके पास 5G सपोर्ट वाला फोन है और आपके एरिया में 5G नेटवर्क उपलब्ध है, तो आप बिना डेटा लिमिट की चिंता किए तेज 5G स्पीड का मजा ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Instagram करते हैं यूज तो आज ही ऑन करें ये फीचर्स, ट्रोलिंग और स्कैमर्स से मिलेगा छुटकारा!
इसके अलावा यूजर को 84 दिनों के लिए Amazon Prime Lite का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. इससे आप बिना किसी अतिरिक्त खर्च के फिल्में, वेब सीरीज आदि देख सकते हैं. अगर आप ओटीटी पर ऑनलाइन कंटेंट देखना पसंद करते हैं, तो यह प्लान आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है.
यह भी पढ़ें - BSNL ने लॉन्च किया 395 दिनों वाला प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 2GB डेटा, Jio-Airtel को हो रही धकधक
किनके लिए है यह प्लान?
यह प्लान उन लोगों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है जिन्हें ज्यादा डेटा चाहिए, फिल्में देखने का शौक है और जो बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से बचना चाहते हैं. यह उन लोगों के लिए भी अच्छा है जो रोजाना बहुत ज्यादा हाई-स्पीड डेटा इस्तेमाल करते हैं, जैसे गेम खेलने, ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीम करने आदि के लिए.