trendingNow12760529
Hindi News >>टेक
Advertisement

Scam से बचाने के लिए Airtel ने लॉन्च किया नया फीचर, अब अपने आप ब्लॉक होंगे नंबर

Airtel ने Fraud Detection System लॉन्च किया है. यह सिस्टम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से लैस है और इसका मकसद देशभर में मौजूद 38 करोड़ Airtel यूजर्स को साइबर धोखाधड़ी से बचाना है.

 
Scam से बचाने के लिए Airtel ने लॉन्च किया नया फीचर, अब अपने आप ब्लॉक होंगे नंबर
Mohit Chaturvedi|Updated: May 16, 2025, 01:30 PM IST
Share

Airtel ने अपने यूजर्स के लिए एक नया Fraud Detection System लॉन्च किया है. यह सिस्टम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से लैस है और इसका मकसद देशभर में मौजूद 38 करोड़ Airtel यूजर्स को साइबर धोखाधड़ी से बचाना है. जैसे-जैसे इंटरनेट और स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ा है, वैसे-वैसे फिशिंग, स्कैम कॉल्स और खतरनाक लिंक से जुड़े मामलों में भी तेजी आई है. Airtel का यह नया सिस्टम इन्हीं खतरों से निपटने के लिए लाया गया है.

रियल टाइम में स्कैम लिंक को ब्लॉक करेगा सिस्टम
Airtel का यह नया टूल यूजर्स को रियल टाइम में स्कैम और फेक वेबसाइट्स से बचाने का काम करेगा. जैसे ही कोई यूजर किसी संदिग्ध वेबसाइट या लिंक पर क्लिक करेगा, सिस्टम तुरंत उस लिंक को ब्लॉक कर देगा और यूजर को एक वॉर्निंग पेज पर रीडायरेक्ट करेगा. इस पेज पर बताया जाएगा कि उस लिंक को क्यों ब्लॉक किया गया है. इससे यूजर को तुरंत अलर्ट मिलेगा और वे सुरक्षित रहेंगे.

सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर काम करेगा
यह फ्रॉड डिटेक्शन सिस्टम कई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव है, जिनमें शामिल हैं – OTT ऐप्स, ईमेल, WhatsApp, वेब ब्राउजर, Telegram, Facebook, Instagram और SMS. इसका मतलब यह है कि चाहे आप कहीं से भी लिंक खोलें, Airtel का सिस्टम आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा.

सभी Airtel यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध
इस सुविधा को सभी Airtel मोबाइल और ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए बिल्कुल मुफ्त में शुरू किया गया है. इसके लिए यूजर्स को कोई ऐप डाउनलोड करने या कोई सेटिंग करने की जरूरत नहीं है. यह सुविधा अपने आप एक्टिवेट हो जाएगी.

साइबर क्राइम पर Airtel की सख्त नजर
भारत में बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए Airtel ने इस मल्टी लेयर सुरक्षा प्रणाली को तैयार किया है, जो न सिर्फ फेक डोमेन को फिल्टर करता है बल्कि रियल टाइम में स्कैम लिंक को ब्लॉक भी करता है. इसमें AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो नए-नए स्कैम तरीकों को पहचानने में सक्षम है.

Airtel के वाइस चेयरमैन और एमडी गोपाल विट्टल ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में हमने देखा है कि कैसे ग्राहक अनजाने में साइबर स्कैम का शिकार हो जाते हैं. हमारी टेक टीम ने यह फ्रॉड डिटेक्शन सिस्टम बनाया है ताकि हमारे यूजर्स जब इंटरनेट ब्राउज करें तो पूरी तरह से सुरक्षित रहें.”

Read More
{}{}