trendingNow12708368
Hindi News >>टेक
Advertisement

Airtel, Jio या Vi किसका नेटवर्क आपके एरिया में सबसे दमदार! इस तरह चलेगा पता

Airtel, Jio या Vi किसका नेटवर्क आपके एरिया में सबसे दमदार है आप इस बात का आसनी से पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 07, 2025, 08:37 AM IST
Share

जियो, एयरटेल और वीआई तीनों की कंपनियों के करोड़ों की संख्या में यूजर्स हैं. देश की ये तीन प्रमुख टेलिकॉम कंपनिंया अपने यूजर्स के लिए कई तरह के ऑफर्स लाती रहती हैं. फिर चाहे रिचार्ज प्लान के साथ फ्री OTT का सब्सक्रिप्शन हो या फिर एक्सट्रा डेटा...हालांकि नेटवर्क स्ट्रेंथ सभी की अलग-अलग है.

अगर नेटवर्क कनेक्टिविटी अच्छी नहीं होती है तो इंटरनेट चलाने में तो परेशानी होती ही है. साथ ही कॉल पर भी बात करने में परेशानी हो सकती है. आप इस बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं कि किस कंपनी की नेटवर्क कनेक्टिविटी आपके एरिया में बेहतर है.

जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वीआई (Vi) यूजर्स को बड़ी राहत टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI)के एक निर्देश ने दी है. अगर आप एक नई  SIM लेने की सोच रहे हैं या नंबर को किसी अन्य टेलिकॉम कंपनी में पोर्ट करने की सोच रहे हैं तो पहले इस बारे में जानकारी ले लें कि आपके एरिया में नेटवर्क कैसे मिलेगा.

TRAI ने टेलिकॉम कंपनियों को कुछ समय पहले निर्देश दिया गया था कि वह नेटवर्क कवरेज यूजर्स को बताएं. इसका उद्देश्य ये था कि यूजर्स अपने एरिया के लिए अच्छे नेटवर्क प्रोवाइडर का चुनाव कर सकें. संशोधित क्वालिटी ऑफ सर्विस (QoS) नियमों के तहत 1 अक्टूबर 2024 से निर्देश लागू हुए हैं. यूजर्स को तीनों ही कंपनियों ने ये सर्विस देना शुरू कर दिया है.

नेटवर्क कवरेज मैप से मिलेगी जानकारी

Airtel यूजर्स नेटवर्क कवरेज की सेवा के बारे में एयरटेल App पर 'Check Coverage' सेक्शन से या airtel.in/wirelesscoverage/ पर जाकर पता कर सकते हैं.  

Jio यूजर्स नेटवर्क कवरेज की जानकारी ऐप के 'Coverage Map' सेक्शन और jio.com/selfcare/coverage-map/ के जरिए ले सकते हैं.

Vi यूजर्स  myvi.in/vicoverage पर जाकर इस बारे में जानकारी ले सकते हैं.

ये भी पढ़िए 

खाते से पैसा कटा लेकिन नहीं ट्रांसफर हुआ ही नहीं; बैंक के धक्के खाने से बचा लेंगे 3 टिप्स!

नहीं चलेगा किसी को पता! Facebook Messenger पर इस तरह से छिपा सकते हैं गर्लफ्रेंड की चैट

Read More
{}{}