Airtel ने चुपचाप एक नया ₹189 का प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. भले ही कंपनी ने अभी तक इस प्लान को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया हो, लेकिन यह प्लान Airtel Thanks ऐप और एयरटेल वेबसाइट पर रिचार्ज के लिए उपलब्ध है. यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो मोबाइल का इस्तेमाल केवल कॉल और हल्के-फुल्के मैसेजिंग के लिए करते हैं या जिनके पास सेकेंडरी सिम होता है.
क्या-क्या मिल रहा है ₹189 के प्लान में?
इस प्लान की वैलिडिटी 21 दिनों की है और इसमें सुविधाएं मिलती हैं:
• अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग – सभी नेटवर्क्स पर
• 1GB डेटा – पूरे 21 दिनों के लिए
• कुल 300 SMS
• Validity: 21 दिन
इस प्लान में दिए गए फायदे उन लोगों के लिए काफी हैं जो ज्यादा डेटा इस्तेमाल नहीं करते और सिर्फ बेसिक कनेक्टिविटी के लिए सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं.
किसके लिए है यह प्लान?
यह ₹189 वाला प्लान खास तौर पर कम खर्च में कनेक्टेड रहने वाले यूजर्स के लिए फायदेमंद है. इसमें ज्यादा डेटा की सुविधा नहीं दी गई है, इसलिए यह हाई डेटा यूजर्स के लिए नहीं है. लेकिन जो लोग ज्यादातर फोन कॉल और कभी-कभी SMS के लिए फोन इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए यह एक शानदार ऑप्शन है. Airtel का यह कदम उन यूजर्स को ध्यान में रखकर उठाया गया है जो सेमी-अर्बन या रूरल इलाकों में रहते हैं या फिर बजट-फ्रेंडली सॉल्यूशन चाहते हैं.
Airtel ₹189 बनाम ₹199 प्लान
Airtel का एक ₹199 प्लान भी है, जिसमें लगभग वही सुविधाएं मिलती हैं – अनलिमिटेड कॉल, 1GB डेटा और 300 SMS – लेकिन इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. अगर आप सिर्फ ₹10 ज्यादा खर्च कर सकते हैं, तो ₹199 वाला प्लान बेहतर डील हो सकता है. हालांकि, जो यूजर्स केवल शॉर्ट टर्म कनेक्टिविटी चाहते हैं, उनके लिए ₹189 का प्लान बिल्कुल फिट बैठता है.
Airtel की प्रीपेड रणनीति में नया जोड़
Airtel का यह नया ₹189 वाला प्लान उनके पहले से मौजूद प्रीपेड पोर्टफोलियो को और मजबूत करता है. जहां कुछ प्रीमियम प्लान जैसे कि ₹279 वाला रिचार्ज Netflix, Zee5 और Hotstar जैसी OTT सर्विसेज ऑफर करता है, वहीं ₹189 का प्लान सिर्फ उन यूजर्स को टारगेट करता है जिनकी जरूरतें सीमित हैं.