trendingNow12775511
Hindi News >>टेक
Advertisement

Airtel ने लॉन्च किए 3 नए प्लान; मिलेगा Netflix, JioHotstar और Zee5 का सब्सक्रिप्शन Free

Airtel Launches 3 New Plans: एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 3 नए प्लान्स लॉन्च किए हैं. जिसमें यूजर्स को Netflix, JioHotstar और Zee5 का सब्सक्रिप्शन Free मिलेगा. जानिए प्लान्स की कीमत.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: May 27, 2025, 05:23 PM IST
Share

Airtel Launches 3 New Plans: एयरटेल अपने यूजर्स के लिए 3 नए प्लान्स लेकर आया है. इन प्लान्स के साथ कंपनी Netflix, JioHotstar और Zee5 का सब्सक्रिप्शन फ्री ऑफर कर रही है.

Netflix, JioHotstar और Zee5 का आपको अलग से सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है. Airtel के रिचार्ज के साथ इन OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस आपको फ्री मिलेगा. इतना ही नहीं इसके अलावा यूजर्स को  Airtel Xstram Play का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

एयरटेल का 279 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

एयरटेल का ये प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान के साथ यूजर्स को नेटफ्लिक्स (Netflix) का बेसिक ऑल डिवाइस एक्सेस का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को  JioHotstar Super प्लान और Zee5 प्रीमियम प्लान का भी इसमें मिलेगा. साथ ही यूजर्स को 1GB डेटा भी कंपनी ऑफर कर रही है. Airtel Xstream Play प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन का फायदा भी यूजर्स ले पाएंगे.

एयरटेल का 589 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

प्लान की वैधता 28 दिनों की है.

यूजर्स को नेटफ्लिक्स बेसिक ऑल डिवाइस एक्सेस,  JioHotstar Super प्लान और Zee5 प्रीमियम प्लान का सब्सक्रिप्शन इस प्लान के साथ मिलता है.

साथ ही यूजर्स को  Airtel Xstream Play प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी यूजर्स को इस प्लान के साथ मिलता है.

डेटा की बात करें तो यूजर्स को 2GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा.

एयरटेल का 1729 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है.

नेटफ्लिक्स बेसिक ऑल डिवाइस एक्सेस,JioHotstar Super प्लान और Zee5 प्रीमियम प्लान का भी एक्सेस भी यूजर्स को मिलेगा.

डेली 2GB हाई स्पीड डेटा के साथ ये प्लान आता है.

साथ ही यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा.

ये भी पढ़िए 

BSNL के 30 दिन वाले सस्ते प्लान ने बढ़ा दी Jio, Airtel और Vi की टेंशन! मिलेगा 90GB हाई स्पीड डेटा 

Smartphone में आ रही है नेटवर्क प्रॉब्लम; 4 ट्रिक जान ली तो हो जाएगी समस्या झट से दूर

Read More
{}{}