trendingNow12755136
Hindi News >>टेक
Advertisement

Airtel ने दिया यूजर्स को तोहफा! ₹399 में इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगी IPTV सर्विस

Airtel Black Plan: एयरटेल कंपनी अब अपने 399 रुपये वाले एयरटेल ब्लैक प्लान में इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सर्विस भी दे रही है. इस प्लान में पहले से ही ब्रॉडबैंड (इंटरनेट) और डायरेक्ट-टू-होम (DTH) सर्विस मिलती थी. 

Airtel ने दिया यूजर्स को तोहफा! ₹399 में इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगी IPTV सर्विस
Raman Kumar|Updated: May 12, 2025, 11:27 PM IST
Share

Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए एक और बढ़िया सर्विस शुरू की है और इसके लिए यूजर्स को ज्यादा पैसे नहीं देने पड़ेंगे. कंपनी अब अपने 399 रुपये वाले एयरटेल ब्लैक प्लान में इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सर्विस भी दे रही है. इस प्लान में पहले से ही ब्रॉडबैंड (इंटरनेट) और डायरेक्ट-टू-होम (DTH) सर्विस मिलती थी. लेकिन अब इसमें इंटरनेट के जरिए टीवी देखने की सर्विस भी जुड़ गई है, जिसे IPTV कहते हैं. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

इससे क्या होगा?
एयरटेल के ब्लैक प्लान में IPTV सर्विस आने से ग्राहक अब बहुत सारे पॉपुलर ऐप्स जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और सोनी लिव पर फिल्में और शो देख सकेंगे. साथ ही उन्हें 600 से ज्यादा टीवी चैनल भी मिलेंगे.

IPTV क्या है?
IPTV का मतलब है कि आप किसी भी इंटरनेट से जुड़े डिवाइस पर चाहे वो आपका स्मार्टफोन हो, टैबलेट हो या स्मार्ट टीवी हो, कंटेंट देख सकते हैं. इसके लिए आपको कोई अलग से मशीन या सेटअप की जरूरत नहीं होगी.

यह भी पढ़ें - बार-बार नहीं करना पड़ेगा चार्ज, जानें फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के तरीके

Airtel का 399 रुपये वाला ब्लैक प्लान 
399 रुपये के एयरटेल ब्लैक प्लान में एक लैंडलाइन के साथ अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा और एयरटेल ब्रॉडबैंड के जरिए 10Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलती है. कंपनी की पॉलिसी के मुताबिक ग्राहक एक तय सीमा तक अनलिमिटेड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके बाद स्पीड घटकर 1Mbps हो जाती है. ब्रॉडबैंड के साथ-साथ इस प्लान में एयरटेल डिजिटल टीवी कनेक्शन के जरिए 260 से ज्यादा टीवी चैनल भी देखने को मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें - अगर फोन में दिखें ये 5 साइन तो समझ लें आ गई बदलने की नौबत! नया खरीदने में ही भलाई

Airtel ब्लैक क्या है?
अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि एयरटेल ब्लैक एक ऐसी सुविधा है जिससे ग्राहक अपनी पोस्टपेड, डीटीएच और फाइबर सर्विस को एक ही बिल में जोड़ सकते हैं. इसके फायदे ये हैं कि आपको एक ही कस्टमर केयर नंबर मिलता है और एक खास टीम आपकी समस्याओं को जल्दी हल करती है. ग्राहक या तो अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी सर्विस चुनकर अपना एयरटेल ब्लैक प्लान बना सकते हैं या फिर कंपनी के पहले से बने प्लान चुन सकते हैं, जिनकी शुरुआत भारत में ₹399 से होती है. 

Read More
{}{}