Airtel ने अपने सभी यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर लॉन्च किया है. इस ऑफर में एयरटेल ग्राहकों को एक साल के लिए Perplexity प्रो-सब्सक्रिप्शन प्लान बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है. वैसे तो इस प्लान की सालाना कीमत 17,000 रुपये बताई जा रही है, लेकिन यही सब्सक्रिप्शन मोबाइल, DTH और ब्रॉडबैंड सभी एयरटेल यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध है.
Perplexity देता है बातचीत का ऑफर
एयरटेल का ये नया ऑफर Perplexity के साथ पार्टनरशिप का एक अहम हिस्सा है. यह एक AI पावर्ड सर्च और आंशर इंजन है. परप्लेक्सिटी वेब सर्च पर बातचीत का ऑफर देता है. यह यूजर्स को अच्छी रिसर्च करके जवाब देता है. इसकी मदद से आप अपने सवालों का फॉलोअप करके सही जानकारी हासिल कर सकते हैं. परप्लेक्सिटी का बेसिक प्लान सभी ग्राहकों के लिए फ्री है, जबकि इसके प्रो वर्जन में ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं. यह प्लान उनके लिए फायदेमंद है जो प्रोफेशनल है और गहरी रिसर्च के लिए AI पर डिपेंड रहते हैं.
ऐसे उठाएं ऑफर का लुत्फ
इस बेहतरीन ऑफर का लुफ्त उठाने के लिए आप Airtel Thanks app का इस्तेमाल कर सकते हैं. परप्लेक्सिटी प्रो प्लान में आप हर दिन अनलिमिटेड प्रो-सर्च का फायदा उठा सकते हैं. इसमें आपको GPT-4.1 और Claude का एक्सेस मिलेगा, जो AI का एडवांस्ड मॉडल है. इसकी मदद से फाइल अपलोड करके एनालिसिस करना, फोटो बनाने के लिए टूल और परप्लेक्सिटी लैब में नए आइडिया बना और टेस्ट कर सकते हैं. इस प्लान को एयरटेल के ऐप पर लॉगिन करके लिया जा सकता है.
पहली बार हुआ ऐसा टाईअप
भारत में पहली बार परप्लेक्सिटी ने किसी टेलीकॉम कंपनी के साथ टाईअप किया है. इससे पहले परप्लेक्सिटी ने दूसरे देशों में सॉफ्टबैंक और टी-मोबाइल जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की थी. यह साझेदारी भारत के इंटरनेट मार्केट में लोगों तक हाई लेवल AI टूल्स पहुंचाने के लिए की गई हैं.
गोपाल विट्ठल ने बताए प्लान के फायदे
एयरटेल के वाइस चेयरमैन और एमडी गोपाल विट्ठल ने एक स्टेटमेंट में कहा, 'यह कोलैबोरेशन करोड़ों लोगों को मजबूत और रियल टाइम नॉलेज टूल फ्री में देगा. यह भारत में पहला ऐसा प्लान है जो डिजिटल वर्ल्ड में बदलते ट्रेंडस को समझने और यूज करने में मदद करेगा'.
AI को आसान बनाने का तरीका
परप्लेक्सिटी के को-फाउंडर और CEO अरविंद श्रीनिवास ने भी कहा, 'यह पार्टनरशिप भारत के स्टूडेंट, प्रोफेशनल या घर संभालने वाले, सभी के लिए AI को आसान और ट्रस्टवर्थी बनाने का तरीका है. परप्लेक्सिटी प्रो की मदद से यूजर्स स्मार्ट तरीके से जानकारी ढूंढ और सीख पाएंगे.