आज लोगों की दिलचस्पी OTT में भी काफी बढ़ती जा रही है. ऐसे में अक्सर लोगों को ऐसे प्लान्स की तलाश रहती है, जिसमें उन्हें इंटरनेट डेटा और OTT का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाए. वहीं, Airtel अक्सर ही अपने यूजर्स को कई प्रीपेड प्लान्स का ऑफर देता रहता है. इसमें ग्राहकों को लंबी वैलेडिटी के साथ कई शानदार बेनिफिट्स भी मिलते हैं. वहीं, आज हम आपको ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे जिसे आप Airtel तो चाहकर भी नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे.
मिलेंगे 22 से ज्यादा OTT सब्सक्रिप्शन
आपको जानकार हैरानी होगी कि इस प्लान में Airtel डेटा डाटा के साथ-साथ 22 से भी ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन दे रहा है. इसके अलावा इसमें फ्री SMS की सुविधा भी जाती है. वहीं, अगर डेटा खत्म भी हो जाता है तो यूजर 50 पैसे/MB के साथ इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. Airtel ये सुविधाएं अपने Airtel XStream Play Premium प्लान में दे रहा है.
नहीं मिलेगी कॉलिंग की सुविधा
Airtel XStream Play Premium प्लान के साथ इसके यूजर्स को SonyLiv, Chaupal, Hoichoi, Aha और Lionsgate Play जैसे OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है. हालांकि, आपको बता दें कि इस प्लान में सिर्फ OTT सब्सक्रिप्शन, एसएमएस और इंटरनेट डेटा की सुविधाएं ही मिलेंगी. इसमें आपको कॉलिंग का ऑफर नहीं मिल पाएगा.
सिर्फ इतनी है कीमत
Airtel XStream Play Premium प्लान की कीमत पर बात करें तो इसके लिए यूजर्स को 200 रुपये से भी कम का भुगतान करना होगा. इसके लिए सिर्फ 181 रुपये देने पड़ेंगे और आप 22 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स की सुविधाएं ले सकते हैं.