trendingNow12785081
Hindi News >>टेक
Advertisement

इस रिचार्ज में मिलेंगे 22 से ज्यादा फ्री OTT; रोज 2.5GB डेटा भी, जानें प्लान की कीमत

एयरटेल के रिचार्ज प्लान पर 22 से ज्यादा फ्री OTT का एक्सेस मिल रहा है. साथ ही इस प्लान में यूजर्स को डेली 2.5 जीबी डेटा भी कंपनी ऑफर कर रही है. जानिए प्लान की कीमत कितनी है?

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Jun 03, 2025, 04:22 PM IST
Share

Airtel Recharge: जियो और एयरटेल दोनों ही कंपनियों के पोर्टफोलियो में कई शानदार रिचार्ज मौजूद है. समय-समय पर कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए-नए प्लान पेश करती रहती है. आपको बताते हैं एयरटेल के उस रिचार्ज प्लान के बारे में जिसमें यूजर्स को 22 से ज्यादा फ्री OTT मिलते हैं. इस रिचार्ज प्लान की कीमत जियो के रिचार्ज प्लान से सिर्फ 10 रुपये ज्यादा है.

एयरटेल (Airtel) का 409 रुपये का प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी की बात करें ये प्लान  28 दिन की वैधता के साथ यूजर्स को मिलता है. साथ ही इस प्लान में यूजर्स को रोजाना  2.5जीबी डेटा मिलता है. जो यूजर्स 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी वाले एरिया में रहते हैं उन यूजर्स को प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी कंपनी ऑफर कर रही है. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 SMS के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सर्विस भी कंपनी दे रही है.

Xstream Play Premium के फ्री ऐक्सेस यूजर्स को प्लान ऑफर करता है. साथ ही इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन के लिए सोनी लिव (Sony Liv) और लायन्सगेट प्ले समेत 22 से ज्यादा OTT ऐप का ऐक्सेस मिलता है.

जियो (Jio) का 399 रुपये का प्लान

जियो के 399 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें आपको 2.5GB रोज डेटा ऑफर किया जाता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं. इसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड की सुविधा मिलती है. जियो हॉटस्टार मोबाइल/टीवी का ऐक्सेस भी इस प्लान के साथ मिलता है.

दोनों ही प्लान्स की तुलना की जाए तो अगर आप एंटरटेनमेंट ज्यादा पसंद करते हैं तो एयरटेल का प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकता है.

ये भी पढ़िए 

इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!

ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा  22 से ज्यादा फ्री OTT

Read More
{}{}