Airtel देश की जानी मानी टेलीकॉम कंपनी है. देश भर में इसके यूजर्स की संख्या करोड़ों में है. कंपनी अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग प्राइस रेंज में कई रिचार्ज प्लान्स उपलब्ध कराती है. खबर है कि एयरटेल ने अपना ₹199 वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान फोनपे और पेटीएम जैसे मशहूर यूपीआई ऐप से हटा दिया है. यह प्लान सस्ता था और इसमें जरूरी फायदे मिलते थे, लेकिन अब यह इन ऐप्स पर रिचार्ज के लिए उपलब्ध नहीं है.
अब फोनपे और पेटीएम पर सिर्फ ₹219 वाला प्लान
फोनपे या पेटीएम जैसे यूपीआई ऐप्स पर एयरटेल का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान अब ₹219 का है. इस प्लान में भी ₹199 वाले प्लान की तरह 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और पूरे देश में कहीं भी कॉल करने की सुविधा मिलती है. लेकिन इसमें 3GB डेटा मिलता है, जो पहले वाले प्लान से 1GB ज्यादा है.
यह भी पढ़ें - Airtel ने दिया यूजर्स को तोहफा! ₹399 में इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगी IPTV सर्विस
Airtel के अपने ऐप पर अभी भी उपलब्ध
जो लोग एयरटेल का ₹199 वाला रिचार्ज प्लान चाहते हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. यह प्लान सिर्फ यूपीआई ऐप्स से डिस्कंटीन्यू हुआ है लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि यह प्लान परमानेंटली बंद हो गया है. अच्छी खबर यह है कि ₹199 वाला रिचार्ज प्लान अभी भी एयरटेल के अपने ऐप 'एयरटेल थैंक्स' और उनकी वेबसाइट पर मौजूद है. अगर आप इसी सस्ते प्लान को लेना चाहते हैं, तो आपको एयरटेल के ऐप या वेबसाइट से ही रिचार्ज करना होगा.
यह भी पढ़ें - अगर फोन में दिखें ये 5 साइन तो समझ लें आ गई बदलने की नौबत! नया खरीदने में ही भलाई
एयरटेल के पोर्टफोलियो में ₹469 का एक प्लान है, जो सिर्फ 2G वाले छोटे फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए है. इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है और इसमें सिर्फ कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यानी कि इस प्लान में डेटा नहीं मिलता.