Akai India ने भारतीय कंज्यूमर्स के लिए अपने नए एयर कंडीशनर की रेंज लॉन्च कर दी है. इस नई सीरीज में तीन अलग-अलग मॉडल शामिल किए गए हैं, जो भारत के अलग-अलग मौसम और जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं, ये मॉडल हैं- Akai Siaachen (हेवी ड्यूटी) - बहुत अधिक गर्मी वाले इलाकों के लिए, Akai Nilgiree (इकोनॉमी) - किफायती और रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए और Akai Kaashmir (हॉट & कोल्ड) - हर मौसम के लिए.
कितनी होगी कीमत
Akai के इन नए एयर कंडीशनर की कीमत ₹30,990 से शुरू होती है. कंपनी का दावा है कि ये बेस्ट कूलिंग परफॉर्मेंस देंगे, वो भी क्वालिटी के साथ कोई समझौता किए बिना. ये भारत के सभी अधिकृत रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही, कंपनी अपने इन्वर्टर मॉडल्स पर 1 साल की कम्प्रीहेंसिव वारंटी, 5 साल की PCB वारंटी और 10 साल की कंप्रेसर वारंटी भी दे रही है, जिससे ग्राहकों को एक भरोसेमंद और लंबा अनुभव मिल सके.
Akai Siaachen (हेवी ड्यूटी) – जब गर्मी हो ज्यादा
अगर आप बहुत ज्यादा गर्मी वाले इलाके में रहते हैं, तो Akai Siaachen सीरीज आपके लिए सही ऑप्शन हो सकता है. यह 55°C तक के तापमान में भी बेहतरीन कूलिंग देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें करॉजन-रेसिस्टेंट मटेरियल और हाई-कैपेसिटी कंप्रेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह लंबे समय तक सही काम करता है. 8-इन-1 फ्लेक्सी कूलिंग मोड दिया गया है, जिससे आप जरूरत के अनुसार कूलिंग को एडजस्ट कर सकते हैं. यह अल्ट्रा-फाइन पार्टिकल्स को फिल्टर करके हवा को शुद्ध करने में मदद करता है और एलर्जी और वायरस से बचाव भी करता है. 4-वे स्विंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे पूरे कमरे में समान रूप से ठंडी हवा फैलती है.
Akai Nilgiree (इकोनॉमी) – बजट में बढ़िया कूलिंग
अगर आप एक बजट-फ्रेंडली और एनर्जी-इफिशिएंट एयर कंडीशनर चाहते हैं, तो Akai Nilgiree सीरीज आपके लिए बेस्ट हो सकती है. इसमें PM1 फिल्टर दिया गया है, जो हवा को साफ रखने में मदद करता है. 4-वे स्विंग के साथ बेहतर एयर सर्कुलेशन मिलता है. यह 8-इन-1 फ्लेक्सी मोड के साथ आता है, जिससे आप अपनी जरूरत के अनुसार कूलिंग को कंट्रोल कर सकते हैं.
Akai Kaashmir (हॉट & कोल्ड) – हर मौसम के लिए एकदम सही
अगर आप एक ऐसा एयर कंडीशनर चाहते हैं, जो सिर्फ गर्मियों में ही नहीं, बल्कि ठंड के मौसम में भी काम करे, तो Akai Kaashmir सीरीज आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. यह -10°C से 55°C तक के तापमान में काम कर सकता है, यानी गर्मियों और सर्दियों दोनों में बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है. इसमें 100% कॉपर कंप्रेसर, Blu Anti-Corrosive Fins, और PM1 फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे लंबी उम्र, बेहतर कूलिंग और शुद्ध हवा मिलती है. यह क्लाइमेट कंट्रोल और एयर प्यूरिफिकेशन दोनों का ध्यान रखता है.