trendingNow12779731
Hindi News >>टेक
Advertisement

AC और कूलर की छुट्टी कर देगा ये कमाल का गैजेट! चिपचिपी गर्मी मिनटों में होगी दूर

चिपचिपी गर्मी को दूर करने में एक छोटा सा डिवाइस आपके बेहद काम आ सकता है. जानिए इस डिवाइस की कीमत कीतनी है और इसे खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें?

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: May 30, 2025, 05:29 PM IST
Share

Dehumidifier: गर्मियों में एसी और कूलर ही चिपचिपी गर्मी से राहत नहीं देते बल्कि एक छोटा सा डिवाइस आपके बेहद काम आ सकता है.  कभी-कभी  AC और कूलर चलाने के बावजूद भी कमरे में चिपचिपी गर्मी स राहत नहीं मिलती है.

वातावरण में नमी यानी ह्यूमिडिटी इसकी बड़ी वजह हो सकती है. इस समस्या का समाधान डीह्यूमिडिफायर कर सकता है. डीह्यूमिडिफायर (Dehumidifier) एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है जो किसी कमरे या जगह की हवा से अतिरिक्त नमी (humidity) को हटाने का काम करता है.

कैसे काम करता है डीह्यूमिडिफायर?

डीह्यूमिडिफायर हवा को अंदर खींचता है.मशीन में लगे कूलिंग कॉइल हवा में मौजूद नमी को पानी में बदल देते हैं. इसके बाद सूखी हवा दोबारा कमरे में छोड़ी जाती है.  नमी से बना पानी टैंक में इकट्ठा होता है, जिसे समय-समय पर खाली करना पड़ता है. ज्यादा नमी वाले इलाकों में फंगस और फफूंदी (Mold) से ये डिवाइस बचा सकता है.

कब करें डीह्यूमिडिफायर का यूज

यदि कमरे में दीवारें या फर्श नम रहते हों, खिड़कियों पर बार-बार पानी की बूंदें दिखें या  बदबू आने लगे या सांस लेने में तकलीफ हो तब डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

डीह्यूमिडिफायर खरीदते समय ध्यान दें:

कमरे का आकार

वाटर टैंक की क्षमता

ऑटो कट फीचर

एनर्जी एफिशिएंसी

शोर का स्तर (Noise Level)

कीतनी होती है डीह्यूमिडिफायर की कीमत

डीह्यूमिडिफायर को AC या प्रीमियम कूलर की तुलना में कम कीमत पर खरीदे सकते हैं. इसका साइज कॉम्पैक्ट होता है. करीब 5 हजार रुपये से प्रीमियम डीह्यूमिडिफायर मॉडल्स की शुरू हो जाती है.

ये भी पढ़िए

Airtel ने लॉन्च किए 3 नए प्लान; मिलेगा Netflix, JioHotstar और Zee5 का सब्सक्रिप्शन Free

फोन में डेटा पैक होने के बाद भी नहीं चल रहा इंटरनेट; इन टिप्स की मदद से होगी समस्या दूर

BSNL ने इंस्टॉल किए 93 हजार से ज्यादा नए मोबाइल टावर; जानें कब से शुरू हो सकता है 5G ट्रायल 

 

Read More
{}{}