trendingNow12790653
Hindi News >>टेक
Advertisement

Amazon से ऑर्डर करने पर अब लगेगा नया चार्ज, जानिए पूरी बात

Amazon Marketplace Fee: अमेजन ग्राहकों के लिए एक नया शुल्क पेश किया है और इसे 'मार्केटप्लेस शुल्क' (Marketplace Fee) नाम दिया है. यह चार्ज हर तरह की ऑनलाइन खरीदारी पर लागू होगा.

Amazon से ऑर्डर करने पर अब लगेगा नया चार्ज, जानिए पूरी बात
Raman Kumar|Updated: Jun 07, 2025, 10:58 AM IST
Share

अब जब भी आप Amazon से कुछ ऑर्डर करेंगे, तो आपको हर ऑर्डर पर 5 रुपये का नया चार्ज देना होगा. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक नया शुल्क पेश किया है और इसे 'मार्केटप्लेस शुल्क' (Marketplace Fee) नाम दिया है. यह चार्ज हर तरह की ऑनलाइन खरीदारी पर लागू होगा. यह चार्ज यूजर द्वारा खरीदे गए सामान की कीमत के अलावा बिल में अलग से दिखाया जाएगा. Amazon का कहना है कि यह फीर उनकी ऑनलाइन सेवाओं को चलाने में मदद करेगी.

सभी ग्राहकों पर लगेगा चार्ज
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन हर ऑर्डर पर 5 रुपये का मार्केटप्लेस चार्ज लगाएगा. यह चार्ज ऑर्डर की रसीद पर अलग से दिखाया जाएगा. यह 5 रुपये का चार्ज सभी ग्राहकों पर लागू होगा, चाहे वे प्राइम मेंबर हों या नहीं. हालांकि, कुछ चीजों पर यह चार्ज नहीं लगेगा. 

इन चीजों पर नहीं लगेगा शुल्क
कुछ खास ट्रांजैक्शंस पर यह मार्केटप्लेस फी नहीं लगेगी.

Amazon Pay - अगर आप Amazon Pay से बिल पेमेंट करते हैं या रिचार्ज करते हैं, तो यह चार्ज नहीं लगेगा.
प्रोसेसिंग या एक्सचेंज फीस - जिन ऑर्डर पर पहले से ही कोई प्रोसेसिंग या एक्सचेंज शुल्क लगता है, उन पर यह नया शुल्क नहीं लगेगा.
गिफ्ट कार्ड - गिफ्ट कार्ड खरीदने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा.
कैश ऑन डिलीवरी (COD) - अगर आप कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनते हैं, तो भी आपको यह शुल्क नहीं देना होगा.

यह भी पढ़ें - Huawei ने भारत में लॉन्च किया नया धांसू बैंड, फुल चार्ज होने पर चलेगा 14 दिन तक, जानें फीचर्स

कैंसिलेशन और रिफंड पॉलिसी
अगर आप कोई ऑर्डर कैंसिल करते हैं या रिटर्न करते हैं, तो यह 5 रुपये का चार्ज वापस नहीं किया जाएगा. हालांकि, अगर आप ऑर्डर शिप होने से पहले ऑर्डर कैंसिल कर देते हैं, तो शुल्क वापस कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें - AC में क्या होता है इन्वर्टर का मतलब? ज्यादातर लोगों को नहीं होती जानकारी

 

इस चार्ज से बचने के लिए क्या करें?
अगर आप अमेजन के इस नए चार्ज से बचना चाहते हैं तो ऑर्डर करते समय कैश ऑन डिलीवरी (COD) का ऑप्शन चुनें. साथ ही अगर आप किसी ऑर्डर को कैंसिल करना चाहते हैं, तो कोशिश करें कि वह शिप होने से पहले ही कैंसिल हो जाए, ताकि आपको 5 रुपये का चार्ज न देना पड़े.

Read More
{}{}