trendingNow12710546
Hindi News >>टेक
Advertisement

Amazon ने लॉन्च किया नया AI मॉडल, इंसानों की तरह करेगा बात, जानें डिटेल्स

Amazon Nova Sonic: अमेजन ने एक नया AI मॉडल लॉन्च किया है जिसका नाम अमेजन नोवा सॉनिक है. यह एक ऐसा सिस्टम है जो आवाज को समझने और आवाज जेनरेट करने का काम एक साथ कर सकता है. 

Amazon ने लॉन्च किया नया AI मॉडल, इंसानों की तरह करेगा बात, जानें डिटेल्स
Raman Kumar|Updated: Apr 08, 2025, 09:46 PM IST
Share

Amazon AI Model: अमेजन ने एक नया AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) मॉडल लॉन्च किया है जिसका नाम अमेजन नोवा सॉनिक है. यह एक ऐसा सिस्टम है जो आवाज को समझने और आवाज जेनरेट करने का काम एक साथ कर सकता है. कंपनी का कहना है कि यह एक नया तरीका है जिससे AI वाले ऐसे ऐप बनाना आसान हो जाएगा जो इंसानों की तरह स्वाभाविक तरीके से बातचीत कर सकें. यह मॉडल अमेजन बेड रॉक में एक नए API (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) के जरिए उपलब्ध होगा. 

कंपनी के मुताबिक नोवा सॉनिक अलग-अलग क्षेत्रों जैसे कस्टमर सर्विस, ट्रैवल, एजुकेशन, हेल्थकेयर और एंटरटेनमेंट में AI एजेंटों के साथ ज्यादा आसान और स्वाभाविक बातचीत कराके वॉइस एप्लिकेशन डेवलपमेंट में मदद करेगा. 

अमेजन नोवा सोनिक AI मॉडल में क्या अलग है?
अमेजन का नोवा सॉनिक उन मुश्किलों को दूर करता है जो आवाज वाले ऐप बनाने में आती थीं, जहां कई AI मॉडल्स को एक साथ काम कराना पड़ता था. लेकिन, यह नया मॉडल आवाज को समझना और आवाज जेनरेट करना दोनों काम एक ही मॉडल में करता है. इस वजह से AI अपनी आवाज को सुनकर दिए गए इनपुट के हिसाब से बदल सकता है, जिससे यह इंसानी बातचीत की तरह ज्यादा लगता है. उदाहरण के लिए नोवा सोनिक समझ सकता है कि किस टोन, स्टाइल और स्पीड में जवाब देना है. 

यह भी पढ़ें - लॉन्च होने के महीने भर बाद ही सस्ता हुआ Samsung Galaxy A36, नई कीमत देखकर चौंक जाएंगे आप

अमेजन का कहना है कि यह मॉडल इंसानी बातचीत की बारीकियों को समझता है, जैसे स्वाभाविक ठहराव और हिचकिचाहट को पहचानना, कब बीच में बोलना है यह जानना और यहां तक कि अगर कोई बीच में टोक दे तो उसे भी अच्छे से संभालना. 

यह भी पढ़ें - Vodafone Idea ने मुंबई में शुरू की 5G सर्विस, अब इन शहरों की बारी, देखें लिस्ट

एआई मॉडल का फायदा 
इसके अलावा नोवा सॉनिक यूजर की आवाज का टेक्स्ट भी बनाता है, जिससे डेवलपर्स इस टेक्स्ट का इस्तेमाल दूसरे टूल्स और API के साथ मिलकर काम करने के लिए कर सकते हैं. इससे ऐसे बेहतरीन आवाज वाले AI एजेंट बनाए जा सकते हैं जैसे एक AI-पावर्ड ट्रैवल एजेंट जो फ्लाइट की रियल-टाइम जानकारी एक्सेस करके टिकट बुक कर सकता है. 

Read More
{}{}