trendingNow12826921
Hindi News >>टेक
Advertisement

FREE मिलेंगे OnePlus BUDS 3... फोन पर भी होगी भारी छूट, इस दिन शुरू हो रही मेगा सेल

अगर आप लंबे वक्त से कोई सस्ता स्मार्टफोन लेने का इंतजार कर रहे थे तो OnePlus एक शानदार डील लेकर आया है. जल्द ही मेगा सेल की शुरुआत होने जा रही है जिसमें OnePlus पर बेहतरीन डिस्काउंट मिलेंगे.

FREE मिलेंगे OnePlus BUDS 3... फोन पर भी होगी भारी छूट, इस दिन शुरू हो रही मेगा सेल
Bhawna Sahni|Updated: Jul 04, 2025, 11:20 PM IST
Share

Amazon Prime Day 2025 सेल की शुरुआत आने वाले सप्ताह में होने जा रही है. इस सेल में खासतौर पर OnePlus के स्‍मार्टफोन्‍स पर बड़ा डिस्‍काउंट मिलने वाला है. वहीं, OnePlus के प्रोडक्ट्स पर अर्ली डील्स 10 जुलाई से ही मिलनी शुरू हो जाएगी. इस सेल में OnePlus के स्मार्टफोन्स, ऑडियो डिवाइसेज और टैबलेट्स पर शानदार छूट दी जाएगी. साथ ही OnePlus की Monsoon Sale कंपनी की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर भी रहेगी.

10,000 रुपये का मिलेगा डिस्काउंट
OnePlus 13 स्मार्टफोन इस सेल 10 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ सिर्फ 59,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसमें 5,000 रुपये का सीधा प्राइस कट और 5,000 रुपये का बैंक कार्ड डिस्काउंट शामिल है. इस लिस्ट में ICICI बैंक भी शामिल है. वहीं, कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 9 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिलेगा.

OnePlus 13S
हाल ही में लॉन्च किए गए OnePlus 13S खरीदने के लिए लोग लंबे वक्त से इस तरह की किसी सेल का इंतजार कर रहे थे, जो अब आखिरकार खत्म होने जा रहा है. इस सेल में OnePlus 13S सिर्फ 49,999 रुपये में इफेक्टिव प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है. इसमें 5,000 रुपये बैंक डिस्काउंट और 5,000 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस भी शामिल है.

OnePlus 13R
जो लोग थोड़े कम बजट वाले फोन देख रहे हैं, उनके लिए इस सेल में OnePlus 13R एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यह स्मार्टफोन इस सेल सिर्फ 39,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जिसमें 3,000 रुपये का बैंक ऑफर भी शामिला है. इसके अलावा यूजर्स को OnePlus Buds 3 फ्री में मिलेंगे. साथ ही 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिलेगा.

OnePlus Nord CE4 Lite
OnePlus Nord CE4 Lite भी इस सेल में छूट के साथ खरीदा जा सकता है. इसका इफेक्टिव प्राइस 15,999 रुपये रहेगा, जिसमें 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दिया जाएगा. बजट सेगमेंट में इस स्मार्टफोन को एक अच्छा परफॉर्मेंस देने वाला ऑप्शन माना जा रहा है.

नैकबैंड पर भी ऑफर
ऑडियो प्रोडक्ट्स की बात करें तो OnePlus Bullets Wireless Z3 नैकबैंड इस सेल में सिर्फ 1,549 रुपये में मिल जाएंगे, इसमें भी 150 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट शामिल है. अगर आप OnePlus का कोई भी प्रोडक्ट खरीदने की सोच रहे हैं तो और कुछ दिन इंतजार करके इस सेल का जरूर फायदा उठाएं. ये ऑफर्स आपको Amazon के साथ-साथ OnePlus की वेबसाइट, Croma, Reliance Digital और Vijay Sales जैसे स्टोर्स पर भी मिल जाएंगे.

Read More
{}{}