Amazon Prime Jio Recharge Plan: जियो के पोर्टफोलियो में कई धांसू रिचार्ज प्लान्स यूजर्स के लिए मौजूद हैं. अपनी जरूरत के हिसाब से यूजर्स रिचार्ज करवा सकते हैं. फिर चाहे Jio के छोटे रिचार्ज हों या साल भर वाले बड़े रिचार्ज, बजट और जरूरत को ध्यान में रखकर इनका यूज कर सकते हैं. बताते हैं आपको जियो के 1028 और 1029 वाले रिचार्ज के बारे में जिनमें यूजर्स को क्या-क्या बेनिफिट्स मिलने वाले हैं.
जियो का 1028 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
जियो के 1028 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को कुल 168 GB डेटा मिलता है. इसके अलावा इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है. यूजर्स को अनिलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS और 2GB डेटा भी कंपनी ऑफर कर रही है. एक्सट्रा बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इस प्लान के साथ 90 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन, Swiggy One Lite और 50 रुपये का कैशबैक मिलता है.
जियो का 1029 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
जियो के 1029 रुपये वाले रिचार्ज की बात करें तो इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है. यूजर्स को इस प्लान में अनिलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS और 2GB डेटा का फायदा मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान के साथ यूजर्स को 90 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है.
जियो का कौन सा प्लान बेस्ट
दोनों प्लान की तुलना करें तो अगर आप Ott प्लेटफॉर्म पर ज्यादा मूवी और वेबसीरीज देखना पसंद करते हैं तो 1029 रुपये वाला प्लान आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि इस प्लान में सिर्फ 1 रुपये ज्यादा देने पर आपको Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा.
ये भी पढ़िए
कमरे के कोने-कोने तक पहुंचेगी हवा! 80% लोगों को नहीं मालूम कूलर के इस फीचर का कैसे करें यूज!
22,999 नहीं बल्कि एक्सट्रा 4000 डिस्काउंट के साथ मिलेगा CMF Phone 2 Pro; ऐसे करें 1000 रुपये और कम