Apple के CEO टिम कुक ने खुलासा किया है कि अमेरिका में अप्रैल-जून तिमाही (Q2) में बिकने वाले ज्यादातर iPhones भारत में बने थे. ये बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Apple द्वारा भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने पर लगातार नाराजगी जता रहे हैं.
iPhone भारत से, बाकी डिवाइस वियतनाम और चीन से
टिम कुक ने Apple की क्वार्टरली रिपोर्ट के बाद कहा, “पिछली तिमाही की तरह इस बार भी ज्यादातर iPhones, जो अमेरिका में बिके हैं, उनका ओरिजिन देश भारत है.” उन्होंने यह भी बताया कि MacBooks, iPads और Apple Watches जैसी डिवाइसेज की मैन्युफैक्चरिंग अब वियतनाम में की जा रही है, जो अमेरिका के बाजार की डिमांड को पूरा कर रही है. वहीं ग्लोबल बाजार के लिए ज्यादातर प्रोडक्ट अभी भी चीन से भेजे जा रहे हैं.
ट्रंप को पसंद नहीं आया Apple का भारत प्रेम
डोनाल्ड ट्रंप ने मई में दोहा यात्रा के दौरान कहा था, “टिम कुक मेरे दोस्त हैं, लेकिन मुझे यह सुनकर अच्छा नहीं लग रहा कि वो भारत में फैक्ट्रियां बना रहे हैं. मैं नहीं चाहता कि वो भारत में iPhone बनाएं.”
इसके बाद ट्रंप ने भारत से होने वाले आयात पर 25% टैक्स लगाने की घोषणा की, हालांकि स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स फिलहाल इस टैक्स से बाहर हैं. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि भविष्य में हालात बदल सकते हैं.
भारत में iPhone की बिक्री ने बनाए रिकॉर्ड
Apple अब भारत को सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग हब नहीं, बल्कि एक बड़े मार्केट के रूप में भी देख रहा है. कुक ने बताया कि iPhone की बिक्री में रिकॉर्ड ग्रोथ भारत, साउथ एशिया, मिडिल ईस्ट और ब्राजील जैसे देशों में देखने को मिली.
Apple ने जून तिमाही में $94 बिलियन (लगभग ₹7.8 लाख करोड़) की रेवेन्यू दर्ज की, जो पिछले साल से 10% ज्यादा है. टिम कुक ने कहा कि भारत उन 25+ देशों में से एक है जहां Apple ने रिकॉर्ड कमाई की है. कंपनी भारत में और फिजिकल स्टोर्स खोलने की योजना बना रही है.
टैरिफ से Apple की जेब पर असर
Apple को जून तिमाही में $800 मिलियन का खर्च सिर्फ टैरिफ (Import Tax) की वजह से हुआ. सितंबर तिमाही में ये खर्च $1.1 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है. टिम कुक ने कहा कि यह खर्च भविष्य की टैरिफ नीतियों पर निर्भर करेगा.
FAQs
Q1. क्या अब iPhone भारत में बन रहे हैं?
हां, Apple CEO के मुताबिक अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhone अब भारत में बने हैं.
Q2. डोनाल्ड ट्रंप को इससे क्या दिक्कत है?
वे चाहते हैं कि Apple अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग करे, भारत में नहीं.
Q3. Apple के अन्य प्रोडक्ट कहां बन रहे हैं?
MacBooks और iPads वियतनाम में बन रहे हैं, जबकि ग्लोबल मार्केट के लिए अब भी चीन मुख्य केंद्र है.
Q4. भारत में iPhone की बिक्री कैसी रही?
भारत में iPhone की बिक्री में डबल डिजिट ग्रोथ हुई और रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया गया.
Q5. टैरिफ से Apple को कितना नुकसान हुआ?
जून तिमाही में $800 मिलियन और सितंबर में अनुमानित $1.1 बिलियन का असर पड़ा है.