trendingNow12748880
Hindi News >>टेक
Advertisement

Apple लाया धांसू स्कीम! अब सस्ते में मिलेंगे iPhone, वो भी बिना किसी ऑफर के

iPhone on Cheap Price: अगर आप नया आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐप्पल एक धांसू स्कीन लेकर आया है, जिससे यूजर्स अब कम कीमत में iPhone खरीद पाएंगे. आइए आपको इसके बारे बताते हैं. 

Apple लाया धांसू स्कीम! अब सस्ते में मिलेंगे iPhone, वो भी बिना किसी ऑफर के
Raman Kumar|Updated: May 08, 2025, 07:25 PM IST
Share

iPhones को दुनियाभर में पसंद किया जाता है. ज्यादातर लोग इस फोन को खरीद लेना चाहते हैं. लेकिन, कीमत ज्यादा होने के चलते इसे खरीदना सभी के लिए संभव नहीं होता. लेकिन, अब लोगों का यह सपना सच हो सकता है, क्योंकि ऐप्पल एक धांसू स्कीन लेकर आया है, जिससे यूजर्स अब कम कीमत में iPhone खरीद पाएंगे. आइए आपको बताते हैं कैसे. 

Apple की धांसू स्कीम 
अगर आप नया आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. Apple ने आधिकारिक तौर पर iPhone 15 के सभी मॉडल्स को अमेरिका और ब्रिटेन में अपने सर्टिफाइड रिफर्बिश्ड स्टोर में शामिल कर दिया है. इसका मतलब है कि iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को अब कंपनी के ऑनलाइन रिफर्बिश्ड स्टोर से डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. 

लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि Apple अब iPhone 15 सीरीज के नए फोन नहीं बेचेगा. कंपनी अभी भी iPhone 15 सीरीज के नए फोन बेचती रहेगीय लेकिन अगर आप Apple की भरोसेमंद क्वालिटी वाला iPhone कम दाम में खरीदना चाहते हैं, तो रिफर्बिश्ड मॉडल एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

रिफर्बिश्ड स्टोर पर iPhone 15 सीरीज की कीमत
iPhone 15 का 128GB स्टोरेज मॉडल अमेरिका में $619 (लगभग ₹51,600) और यूके में £589 (लगभग ₹61,500) में मिल रहा है. जबकि अमेरिका में इसकी असली कीमत $829 और यूके में £799 थी. 

iPhone 15 Pro का 128GB स्टोरेज मॉडल $759 (लगभग ₹63,300) में और 128GB वाला iPhone 15 Plus $699 (लगभग ₹58,300) में मिल रहा है. iPhone 15 Pro Max का 1TB स्टोरेज वाला मॉडल $1,269 (लगभग ₹1,05,800) में उपलब्ध है. जबकि इसकी असली कीमत से यह $230 कम है. 

हालांकि, अभी यूके के रिफर्बिश्ड स्टोर पर 1TB वाला iPhone 15 Pro Max मॉडल लिस्टेड नहीं है. लेकिन बाकी मॉडल्स को देखकर उम्मीद है कि इस पर भी लगभग £230 की छूट मिलेगी, जिससे इसकी कीमत लगभग £1,269 हो सकती है. 

यह भी पढ़ें - सावधान! Google ने जारी की चेतावनी, रूस का हैकिंग ग्रुप चुरा रहा डेटा

Apple रिफर्बिश्ड स्टोर से iPhone खरीदने के फायदे
ऐप्प्ल के सर्टिफाइड रिफर्बिश्ड स्टोर से iPhone खरीदने के कई फायदे हैं. ऐप्पल की वेबसाइट के मुताबिक सभी रिफर्बिश्ड आईफोन्स मॉडल्स में एक नई बैटरी होती है, बाहर का कवर नया होता है. फोन्स के साथ एक साल की वारंटी मिलती है और फ्री डिलीवरी और रिटर्न की सुविधा भी मिलती है. 

यह भी पढ़ें - शहर या गांव? कहां बढ़ और घट रहे हैं मोबाइल यूजर? TRAI के डेटा से खुलासा

इसके अलावा इन फोन्स की पूरी तरह से जांच की जाती है, खराब पार्ट्स को Apple के असली पार्ट्स से बदला जाता है और इन्हें अच्छी तरह से साफ किया जाता है. साथ ही सभी एक्सेसरीज और केबल एक नए बॉक्स में पैक करके दिए जाते हैं.

Read More
{}{}