trendingNow12659065
Hindi News >>टेक
Advertisement

Apple का बड़ा एक्शन, एक झटके में हटाए 1 लाख 35 हजार ऐप्स, क्या है वजह

Apple Remove Apps: ऐप्पल ने हाल ही में अपने ऐप स्टोर से लगभग 1 लाख 35 हजार ऐप्स हटा दिए हैं. दरअसल, ऐप्पल ने ऐप डेवलपर्स को 17 फरवरी तक अपनी व्यापारिक जानकारी जमा करने को कहा था. लेकिन लाखों ऐप्स ने ऐसा नहीं किया.

Apple का बड़ा एक्शन, एक झटके में हटाए 1 लाख 35 हजार ऐप्स, क्या है वजह
Raman Kumar|Updated: Feb 24, 2025, 04:38 PM IST
Share

Apple App Store: अगर आप आईफोन यूज करते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. ऐप्पल ने हाल ही में अपने ऐप स्टोर से लगभग 1 लाख 35 हजार ऐप्स हटा दिए हैं. यह कदम ऐप स्टोर को और पारदर्शी बनाने के लिए उठाया गया है. दरअसल, ऐप्पल ने ऐप डेवलपर्स को 17 फरवरी तक अपनी व्यापारिक जानकारी जमा करने को कहा था. लेकिन लाखों ऐप्स ने ऐसा नहीं किया, जिसके चलते कंपनी ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया और कुछ ही दिनों में लगभग 1 लाख 35 हजार ऐप्स हटा दिए. यह कार्रवाई यूरोपीय संघ के नियमों के तहत की गई है. 

यूरोपीय संघ का नियम
यूरोप में ऑनलाइन चीजों के लिए एक नया नियम बना है. इसके मुताबिक ऐप बनाने वालों को ऐप स्टोर अपने ऐप लिस्ट करने के लिए अपना पता, ईमेल और फोन नंबर जैसी जानकारी देनी होगी. जिन लोगों ने यह जानकारी नहीं दी, उनके ऐप्स हटा दिए गए. 

यह भी पढ़ें - सिम कार्ड लेते वक्त हो जाएं सावधान! ऐसा करने पर हो सकती है 3 साल की जेल, जानें नियम

यूरोप में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए एक डिजिटल सर्विस एक्ट लागू किया गया है. इसे 2023 में अस्थायी रूप से लागू किया गया था, लेकिन 17 फरवरी 2025 से यह पूरी तरह से प्रभावी हो गया. यही कारण है कि ऐप डेवलपर्स को 17 फरवरी तक का समय दिया गया था. ऐप्पल ने साफ कर दिया है कि जब तक जरूरी व्यापारिक जानकारी नहीं दी जाती, तब तक ऐप्स पर प्रतिबंध रहेगा. यह ऐप स्टोर की शुरुआत के बाद से ऐप्पल द्वारा उठाया गया सबसे बड़ा कदम है. 

यह भी पढ़ें - गैराज से शुरू की कंपनी, बदल डाला लोगों का नजरिया, जानें इस टेक दिग्गज की कहानी

सिम कार्ड के लिए नया नियम
सरकार ने हाल ही में घोषणा की है कि देश की सभी मोबाइल फोन कंपनियों को ग्राहकों को सिम कार्ड बेचने वाले हर व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन करना होगा. यह नियम पहले से ही लागू है, लेकिन अब कंपनियों को इसका पालन करने के लिए ज्यादा समय दिया गया है. इसकी नई समय सीमा 31 मार्च 2025 है. इससे फर्जी सिम कार्ड से होने वाले अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी. इसके अलावा सरकार उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी करेगी जिनके नाम पर एक निश्चित संख्या से ज्यादा सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं. 

Read More
{}{}