trendingNow12864371
Hindi News >>टेक
Advertisement

Apple की भारत में जबरदस्त ग्रोथ, अब खुलने जा रहे नए रिटेल स्टोर्स... iphone का बनेगा नया हब!

Apple ने भारत में अपनी जड़ें मजबूत करनी शुरू कर दी है. इस कड़ी में अब भारत में Apple के नए रिटेल स्टोर्स भी खुलने जा रहे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं CEO टिम कुक ने इसे लेकर क्या कहा.

Apple की भारत में जबरदस्त ग्रोथ, अब खुलने जा रहे नए रिटेल स्टोर्स... iphone का बनेगा नया हब!
Bhawna Sahni|Updated: Aug 02, 2025, 10:21 AM IST
Share

Apple भारत में iPhone का नया हब बनाने की तैयारी में है. ऐसे में इस साल के अंत तक कंपनी भारत में अपने रिटेल स्टोर्स भी बढ़ाने की तैयारी में है. इस बात पर खुद Apple के CEO Tim Cook ने मुहर लगाई है. उन्होंने इसका जिक्र हालिया अर्निंग कॉल के दौरान किया था. यह कदम भारत में Apple के तेजी से बढ़ते मार्केट में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए उठाया जा रहा है. कंपनी का मकसद है कि Apple यूजर्स स्टोर्स में जाकर फिजिकली प्रोडक्ट्स का एक्सपीरियंस ले सकें. ऐसे में Apple के चाहने वालों के लिए टिम कुक ने एक बड़ी खुशखबरी दी है.

क्या बोले CEO Tim Cook
Apple के CEO Tim Cook ने हाल ही में हुई अर्निंग कॉल में बताया कि कंपनी इसी साल के अंत तक भारत सहित कई नई लोकेशन्स में अपने रिटेल स्टोर्स खोलने की प्लानिंग कर रही है. उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि उभरते हुए मार्केट्स में Apple को अब भी जरूरत है कि वह नए कस्टमर्स तक पहुंचे और उनसे जुड़ने के मौके तलाशे. इस कड़ी में रिटेल प्रेजेंस एक अहम रोल अदा करने वाला है.

टिम कुक ने कही ये बात
टिम कुक ने कहा, 'हाल में हमने सऊदी अरब में Apple के स्टोर ऑनलाइन लॉन्च किए हैं. इसके अलावा हम भारत और UAE में भी इस साल के अंत तक नए स्टोर्स खोलने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. जापान के ओकासा शहर में भी हम अपने नए कस्टमर्स का स्वागत करने में बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं.' हालांकि, इस दौरान टिम कुक ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि भारत में नए रिटेल स्टोर्स कब और किन जगहों पर खुलने वाले हैं.

मई में भी आई थी रिपोर्ट्स
दूसरी ओर इसी साल मई में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि Apple भारत में चार जगहों पर नए रिटेल स्टोर खोलने की योजना बना रहा है. इसमें से एक मुंबई के बोरीवली इलाके में स्थित स्काई सिटी मॉल और बेंगलुरु के येलहंका में Phoenix Mall of Asia भी लिस्ट में शामिल है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि कंपनी ने कुछ वक्त से इन रिटेल स्टोर्स में स्टाफ की भर्ती भी शुरू कर दी है. इसके अलाावा अनुमान लगाया जा रहा है कि अन्य दो लोकेशन्स पुणे का कोपा मॉल और उत्तर प्रदेश नोएडा का DLF Mall of India भी हो सकते हैं.

Apple मजबूत कर रहा जड़ें
भारत जैसे बड़े और उभरते डिजिटल मार्केट में Apple अब ज्यादा मजबूती से अपनी जड़ें जमाने की कोशिश कर रहा है. नए रिटेल स्टोर्स के जरिए कस्टमर्स को iPhone, iPad, Mac और Apple Watch जैसे प्रीमियम प्रोडक्ट्स को डायरेक्ट देखने, परखने और अनुभव करने का मौका मिल रहा है. 2023 में Apple ने अपने पहले दो स्टोर्स की शुरुआत की, जिनमें से पहला मुंबई के Apple BKC में और दूसरा दिल्ली के साकेत में खोला गया था.

Apple ने जबरदस्त बढ़ोतरी
बता दें कि Apple ने इस साल की तीसरी तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिससे यह साफ है कि कंपनी की मांग लगातार बढ़ रही है. इस अवधि में कंपनी का कुल रेवेन्यू 94.04 बिलियन डॉलर यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक, 8.22 लाख करोड़ रुपये रहा. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलन में लगभग 10% ज्यादा रहा. iPhone की बिक्री में जून तिमाही में 13% की वार्षिक वृद्धि देखने को मिली, वहीं Mac डिवाइसेज की मांग में भी 15% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. साथ ही, Apple के सब्सक्रिप्शन आधारित सेवाओं ने भी 13% ग्रोथ के साथ कंपनी की आमदनी में अच्छा योगदान दिया.

FAQ
Q1. Apple भारत में कितने नए स्टोर्स खोलने जा रहा है?
Ans. रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple भारत में चार नए रिटेल स्टोर्स खोलने की योजना बना रहा है, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और नोएडा में.

Q2. Tim Cook ने भारत को लेकर क्या कहा?
Ans. Tim Cook ने अर्निंग कॉल में कहा कि भारत जैसे उभरते मार्केट्स में Apple को नए कस्टमर्स तक पहुंचने की जरूरत है और रिटेल प्रेजेंस इसमें अहम भूमिका निभाएगा.

Q3. Apple की बिक्री में कितनी बढ़ोतरी हुई है?
Ans. Apple ने 8.22 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जिसमें iPhone की बिक्री में 13%, Mac में 15% और सब्सक्रिप्शन सेवाओं में 13% की ग्रोथ हुई.

Read More
{}{}