trendingNow12871166
Hindi News >>टेक
Advertisement

सोने के गिफ्ट से टिमटिमाईं डोनाल्ड ट्रंप की आंखें, Apple के CEO ने खेला कौन सा दांव

डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ समय पहले ही टैरिफ का ऐलान किया है. इसके तुरंत बाद ही Apple CEO टिम कुक ने कुच ऐसा कर दिया है कि उन्हें लेकर दुनियाभर में खूब चर्चा होने लगी है. वहीं, ट्रंप की आंखों में पूरे 24 कैरेट गोल्ड की रौशनी टिमटिमाने लगी है.

सोने के गिफ्ट से टिमटिमाईं डोनाल्ड ट्रंप की आंखें, Apple के CEO ने खेला कौन सा दांव
Bhawna Sahni|Updated: Aug 07, 2025, 05:39 PM IST
Share

गिफ्ट आखिर किसे पसंद नहीं होते, फिर चाहे वह दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति ही क्यों न हो. यह खुशी उस वक्त चार गुना हो जाती है जब गिफ्ट 24 कैरेट गोल्ड से बना हो. Apple CEO Tim Cook जल्द ही अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग के लिए 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करने जा रहे हैं, लेकिन इस ऐलान से पहले उन्हें ट्रंप से मुलाकात की है और दिलचस्प बात तो यह है कि इस दौरान उन्होंने ट्रंप को एक 24 कैरेट गोल्ड बेस से तैयार किया ग्लास गिफ्ट के तौर पर दिया है.

व्हाइट हाउस पहुंचे थे Tim Cook
व्हाइट हाउस में हाल ही में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टिम कुक के हाथ में एक बड़ा सा कांच का टुकड़ा बड़ी डिस्क के तौर पर टिम कुक के हाथ में दिखा. इस ट्रंप का नाम का उकेरा गया था और Apple कंपनी का लोगो भी बना था. वहीं, इसके निचले हिस्से में US और 2025 की डेट भी लिखी गई थी. इस अनोखे ग्लास को Apple के वर्कर ने डिजाइन किया है, जो अमेरिकी मरीन कॉर्प्स कॉर्पोरल है.

क्या बोले Apple CEO
व्हाइट हाउस में जब टिम कुक ने ट्रंप को यह खूबसूरत गिफ्ट दिया तो इस दौरान Apple के CEO ने कहा, 'इस बॉक्स को कैलिफोर्निया में तैयार किया गया है. यह लाइन ऑफ द लाइन ग्लास है, जिसे राष्ट्रपति ट्रंप के लिए बनाया गया है. यह यूएस मरीन कॉर्प्स कॉर्पोरल ने डिजाइन किया है, जो फिलहाल Apple में काम करते हैं. इसका 24 कैरेट सोने का बेस यूहाट से आया है.'

Donald Trump कंप्‍यूटर चिप्‍स पर लगाएंगे 100% TAX; iPhone, TV-कारें होंगी महंगी?

टैरिफ के बाद टिम कुक ने किया ऐलान
ट्रंप को गिफ्ट सौंपने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिम कुक ने ऐलान किया कि वह US में Apple की मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार करने जा रहे हैं. टिम कुक ने इस दौरान कहा कि Apple अब से अपने प्रोडक्ट्स के लिए सिर्फ और सिर्फ अमेरिका में बनाए जा रहे रेयर अर्थ मैग्नेट ही लेगा.

इसके बाद मैग्नेट को MP Materials द्वारा डेवलप कराया जाएगा. बता दें कि यह अमेरिका की फुली इंटीग्रेटेड रेयर अर्थ प्रोड्यूसर कंपनी है. टिम कुक का यह प्लान उस समय आया है जब हाल ही में ट्रंप के टैरिफ प्लान का ऐलान किया था. माना जा रहा है कि इसके बाद ही टिम ने अपना प्लान भी पूरी तरह बदल दिया है. अब वह अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग प्रोग्राम पर फोकस बढ़ा रहे हैं.

Free Netflix, Amazon Prime, Sony Liv! आ गए Airtel के सबसे धांसू Plan, देखें List

अब तक हो चुका इतना निवेश
बता दें कि अब 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 8.7 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने के बाद Apple कंपनी अमेरिकी में कुल अब तक  600 बिलियन डॉलर (करीब 53 लाख करोड़) तक निवेश कर चुकी है. अपनी इस उपलब्धि को लेकर टिम कुक ने कबा कि सिर्फ चार सालों में अमेरिकी में 600 अरब डॉलर के निवेश तक पहुंचने और अब अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग प्रोग्राम की शुरुआत करने पर बहुत गर्व है. 

Read More
{}{}