trendingNow12738917
Hindi News >>टेक
Advertisement

'युद्ध' के बीच Tim Cook ने दिया भारत का साथ! भौचक्का रह गया चीन, अब चलेगा पूरी दुनिया पर राज

अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhone अब भारत में बनाए जाएंगे. ये फैसला अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टैरिफ यानी आयात कर के तनाव को देखते हुए लिया गया है. टिम कुक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में अमेरिका में बिकने वाले iPhones की “मेजोरिटी” यानी अधिकांश संख्या भारत में बनी होगी. 

'युद्ध' के बीच Tim Cook ने दिया भारत का साथ! भौचक्का रह गया चीन, अब चलेगा पूरी दुनिया पर राज
Mohit Chaturvedi|Updated: May 02, 2025, 07:43 AM IST
Share

Apple के CEO टिम कुक ने गुरुवार को एक बड़ा बयान दिया है कि अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhone अब भारत में बनाए जाएंगे. ये फैसला अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टैरिफ यानी आयात कर के तनाव को देखते हुए लिया गया है. टिम कुक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में अमेरिका में बिकने वाले iPhones की “मेजोरिटी” यानी अधिकांश संख्या भारत में बनी होगी. इसका मतलब है कि भारत iPhone बनाने का बड़ा केंद्र बन सकता है.

चीन से होगा 7500 करोड़ रुपये तक का नुकसान
चीन में iPhone बनाने पर अमेरिका टैरिफ लगा रहा है, जिससे Apple को लगभग 900 मिलियन डॉलर यानी लगभग 7500 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है. हालांकि टिम कुक ने ये भी कहा कि इस टैरिफ का असली असर अभी ठीक से अनुमान नहीं लगाया जा सकता.

Apple की हुई कमाई
इन व्यापारिक दबावों के बावजूद, Apple ने इस साल की पहली तिमाही में उम्मीद से बेहतर कमाई की है. जनवरी से मार्च के बीच कंपनी का मुनाफा 4.8% बढ़कर 24.78 बिलियन डॉलर हो गया, जो कि पिछले साल इसी समय 23.64 बिलियन डॉलर था. प्रति शेयर कमाई भी $1.53 से बढ़कर $1.65 हो गई. कंपनी की कुल कमाई (Revenue) भी 5.1% बढ़कर 95.36 बिलियन डॉलर रही, जो पिछले साल 90.75 बिलियन डॉलर थी.

दिखेगा टैरिफ का असर
इस कमाई में चीन से जुड़ी दिक्कतों का असर अभी बहुत कम दिखा है, लेकिन आने वाले समय में यह प्रभाव ज़्यादा हो सकता है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में चीन से आयात होने वाले कई सामानों, जिनमें iPhones भी शामिल हैं, पर 145% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इस खबर के बाद अमेरिका में लोगों ने जल्द से जल्द iPhone खरीदने शुरू कर दिए, ताकि कीमतें बढ़ने से पहले डिवाइस मिल जाए. हालांकि इस खरीदारी का असर Apple की कमाई में अप्रैल से जून वाली तिमाही में दिखेगा.

इस नए ट्रेड वॉर यानी व्यापार युद्ध की वजह से टिम कुक पर दबाव बढ़ गया है कि वे पहले की तरह कोई डिप्लोमैटिक तरीका अपनाएं जिससे iPhone पर टैरिफ का असर कम हो सके. इससे पहले ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी Apple ने ऐसी ही रणनीति अपनाकर iPhone को टैरिफ से बचाया था. भारत के लिए ये एक बड़ा मौका है कि वो Apple जैसे बड़े ब्रांड का मैन्युफैक्चरिंग हब बने और दुनिया भर में Made in India iPhones भेजे. इससे भारत में रोजगार भी बढ़ेगा और टेक्नोलॉजी सेक्टर को एक नया बूस्ट मिलेगा.

Read More
{}{}