trendingNow12861576
Hindi News >>टेक
Advertisement

Apple कब ला रहा अपना मुड़ने वाला iPhone? लीक हुई सारी सीक्रेट डिटेल्स, जानें क्या हो सकती है कीमत!

Apple के फोल्डेबल फोन को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. अब इस डिवाइस को लेकर ताजा रिपोर्ट सामने आई हैं. चलिए जानते है कि इस बार इस फोन में क्या-क्या नया होने वाला है.

Apple कब ला रहा अपना मुड़ने वाला iPhone? लीक हुई सारी सीक्रेट डिटेल्स, जानें क्या हो सकती है कीमत!
Bhawna Sahni|Updated: Jul 30, 2025, 08:59 PM IST
Share

Apple के हर डिवाइज को लेकर इसके फैंस के बीच एक अलग ही बेसब्री देखने को मिलती है. वहीं, कंपनी भी लगातार खुद को अपग्रेड करती रहती है. अब Apple फोल्डेबल स्मार्टफोन की दुनिया में कदम रखने की पूरी तैयारी में है, जिसे लेकर लंबे वक्त से काफी चर्चा बनी हुई है. अब खबर आई है कि Apple का पहला फोल्डेबल iPhone सितंबर, 2026 में लॉन्च किया जा सकता है. माना जा रहा है कि यह iPhone 18 होगा. हालांकि, फिलहाल इसे फोन को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन JPMorgan ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में Apple के इस फोल्डेबल फोन को लेकर डिटेल्स दी हैं.

जानें Apple फोल्डेबल के फीचर्स
ताजा रिपोर्ट्स में फोन की कीमत, टाइमलाइन और फीचर्स का जिक्र हुआ है. कहा जा रहा है कि यह फोन बुक स्टाइल के डिजाइन में आएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि Apple का यह मॉडल Samsung Galaxy Z Fold सीरीज जैसा ही हो सकता है. इसका इनर फोल्डेबल डिस्प्ले 7.8 इंच और कवर स्क्रीन 5.5 इंच हो सकती है. सबसे बड़ी बात यहा है कि दावा किया जा रहा है कि इसका डिस्प्ले क्रीज-फ्री होगा. यानी मुड़ने की वजह से फोन पर जो लाइन बन जाती है वो Apple के इस फोन में या तो दिखेगी नहीं, या फिर बहुत कम होगी.

यूजर्स को मिलेगा नया अनुभव
अगर Apple इस क्रीज लाइन को हटाने में कामयाब हो जाता है तो यह कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी, क्योंकि इससे पहले जितने भी फोल्डेबल फोन अब तक लॉन्च हुए हैं, उनमें यूजर्स के लिए यह लाइन समस्या बनी रही है. ऐसे में यूजर्स को एक अलग अनुभव मिलेगा. इसके अलावा फोन में एल्यूमिनियम अलॉय वाला मिडिल फ्रेम और ड्यूल रियल कैमरा होगा.

इतनी हो सकती है कीमत
दूसरी ओर इस फोल्डेबल iPhone की कीमत पर बात करें तो JPMorgan एनालिस्ट समिक चटर्जी के अनुसार, इस फोन की कीमत लगभग 1,74,000 रुपये हो सकती है. हालांकि, इससे पहले जो रिपोर्ट सामने आई थी उसमें बताया जा रहा था कि इसकी कीमत 1,99,000 रुपये तक हो सकती है. माना जा रहा है कि Apple शुरुआत में इसकी लिमिटेड यूनिट्स ही लॉन्च कर सकता है. हालांकि, अभी इसकी लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कुछ भी कंफर्म बता पाना मुश्किल है.

Read More
{}{}