Apple के अगर किसी भी डिवाइस जैसे iPhone, Mac, iPad या फिर Apple Watch का आप भी इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है. दरअसल, सरकार ने कहा है कि Apple को सतर्क रहने की जरूरत है. हाल ही में CERT-IN एक हाई अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि Apple डिवाइस की सिक्योरिटी में कुछ खामियां सामने आई हैं, जिससे Apple के लाखों यूजर्स पर इस समय एक बड़ा खतरा मंडराने लगा है. चलिए जानते हैं क्या है ये खामियां और किन Apple डिवाइस के लिए दी गईं चेतावनी.
इन यूजर्स को है खतरा
CERT-IN की ऑफिशियल साइट के मुताबिक, अगर आपका डिवाइस अब भी पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहा है तो उसकी सुरक्षा में खतरा हो सकता है. पुराने वर्जन वाले iPhone और iPad, जो अभी भी iOS 18.6 या iPadOS 17.7.9 से पहले के वर्जन पर चल रहे हैं, MacBook अगर Sequoia 15.6, Sonoma 14.7.7 या Ventura 13.7.7 से पुराना वर्जन इस्तेमाल हो रहा है, Apple Watch में watchOS 11.6 से पुराना कोई सिस्टम है, Apple TV अगर tvOS 18.6 से पहले वाले वर्जन पर चल रहा है और Vision Pro भी visionOS 2.6 से पुराने वर्जन पर काम कर रहा है तो इन सभी डिवाइसेज में सुरक्षा को लेकर दिक्कतें आ सकती हैं. इसलिए जरूरी है कि आप जल्द से जल्द अपने डिवाइस का सिस्टम अपडेट कर लें.
हैकर्स लगा सकते हैं सेंध
पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले डिवाइस की सिक्योरिटी में खामियों की वजह से हैकर्स आपकी पर्सनल डिटेल्स चुरा सकते हैं. इतना ही नहीं, हैकर्स आपके डिवाइस को कंट्रोल भी कर सकते हैं. इसके अलावा आपका सिक्योरिटी सिस्टम भी तोड़ा जा सकता है, जिससे आपकी नेट बैकिंग पर भी खतरा हो सकता है, जिससे आपको भारी नुकसान उठाना पड़ा सकता है.
ऐसे करें बचाव
हालांकि, CERT-IN ने इस हैकिंग से बचने के तरीके भी बताए हैं. इसके लिए Apple की ओर से जो भी सिक्योरिटी अपडेट दिए जाते हैं उन्हें जारी कर इससे बचा सकता है. एप्पल का सॉफ्टवेयर अपडेट करने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा हमेशा ध्यान रखें कि किसी भी अनजान नंबर या ईमेल आईडी से आए किसी लिंक पर क्लिक करने की भूल न करें.
FAQ
Q1. CERT-IN ने Apple डिवाइस को लेकर क्या चेतावनी दी है?
Ans. CERT-IN ने बताया है कि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे Apple डिवाइस में कई सिक्योरिटी खामियां हैं, जिनका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं.
Q2. अगर डिवाइस अपडेट नहीं किया गया तो क्या हो सकता है?
Ans. हैकर्स आपके डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं, पर्सनल डेटा चुरा सकते हैं, और नेट बैंकिंग जैसी सेवाओं को भी खतरे में डाल सकते हैं.
Q3. क्या Apple ने इस समस्या का समाधान दिया है?
Ans. हां, Apple ने सभी प्रभावित डिवाइसेज के लिए सिक्योरिटी पैच जारी कर दिए हैं. यूजर्स को Settings > General > Software Update में जाकर अपडेट करना चाहिए.