trendingNow12867453
Hindi News >>टेक
Advertisement

Apple ने भारत में बढ़ाई iPhone 17 Pro की कीमतें! सामने आई रिपोर्ट ने तोड़ा दिल... खरीदने की प्लानिंग है तो जरूर जान लें ये बातें

iPhone 17 को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता देखने को मिल रहा है. हालांकि, अब जो रिपोर्ट सामने आ रही है वो Apple के चाहने वालों का दिल तोड़ सकती है. बताया जा रहा कि इस बार iPhone के Pro वेरियंट की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिल सकता है.

Apple ने भारत में बढ़ाई iPhone 17 Pro की कीमतें! सामने आई रिपोर्ट ने तोड़ा दिल... खरीदने की प्लानिंग है तो जरूर जान लें ये बातें
Bhawna Sahni|Updated: Aug 04, 2025, 08:19 PM IST
Share

Apple सितंबर में अपना नया मॉडल iPhone 17 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हालांकि, फिलहाल कंपनी की तरफ से इसकी ऑफिशियल डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन डिवाइस की कीमतों को लेकर काफी चर्चा बनी हुई है. हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस बार लगभग एक दशक के बाद अपने प्रो मॉडल्स की कीमतों को बढ़ा रही है. बताया जा रहा है कि कंपनी के बेस वेरिएंट की कीमतें पहले जैसी ही रहेंगी, लेकिन iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की कीमतों में ग्लोबली उछाल देखने को मिल सकता है.

कितनी बढ़ाई जा सकती है कीमतें
iPhone 17 की कीमतों को लेकर Bizz Buzz ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि यह भारत में पिछले मॉडल्स की तरह 79,900 रुपये ही होगी. वहीं, iPhone 17 Pro की कीमत में इस बार बढ़ोतरी करते हुए इसे 1,39,900 रुपये किया जा सकता है, जिसमें 5,000 से 6,000 रुपये हर बार से ज्यादा है, जबकि iPhone 17 Pro Max की की 1,59,900 रुपये रखी जाएगी. इसमें भी 5000-6000 रुपये उछाल है. Apple ने अपने Pro मॉडल्स में आठ सालों में पहली बार इतनी बढ़ोतरी की है.

क्यों बढ़ रही है कीमत
बाजार के जानकारों का कहना है कि प्रोडक्ट्स की कीमतों में जो बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, उसकी वजह है, हार्डवेयर में नए और बेहतर फीचर्स आने लगे हैं, जिससे उसकी तकनीकी ताकत बढ़ गई है. दूसरी वजह है- जिन पार्ट्स और कंपोनेंट्स की मदद से ये गैजेट्स बनते हैं, उनकी कीमत भी पहले से ज्यादा हो गई है और तीसरी वजह है दुनियाभर में बढ़ती महंगाई. इससे सामान बनाना और बेचना, दोनों ही खर्चीला हो गया है.

और स्मूद हो रहा iphone
iPhone 17 सीरीज में A19 चिप लगाए जाने की खबरें हैं, जो फोन की स्पीड को पहले से ज्यादा तेज और मल्टीटास्किंग बनाएगा, यानी यह एक साथ कई काम कर पाएगा. यह चिप कम ऊर्जा में ज्यादा काम करेगा, जिससे बैटरी ज्यादा देर तक चलेगी. इसके अलावा iPhone के सभी मॉडल में ProMotion डिस्प्ले मिलेगा, यानी स्क्रीन चलते वक्त बहुत ही स्मूद लगेगी.

कैमरे में होगा सुधार
iPhone इस बार अपने कैमरे में काफी सुधार करने जा रहा है, खासतौर पर Pro मॉडल्स में, जिसमें 48MP का वाइड और अल्ट्रा वाइड लेंस कॉम्बो मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बार Pro मॉडल्स में और बेहतरीन ज़ूम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन मिल सकते हैं.

iPhone 17 Air को लेकर क्या है जानकारी
इसके अलावा iPhone 17 के चौथे वेरियंट यानी iPhone 17 Air को लेकर चल रही अटकलों की बात करें तो फिलहाल इसे लेकर Apple की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह Apple के बाकी सभी वेरियंट से काफी पहला हो सकता है. वहीं, अगर इसे लॉन्च किया जाता है तो इसकी कीमत 85,000 से 95,000 रुपये के बीच हो सकती है.

Read More
{}{}