Apple issues alert for iPhone users: Apple ने आईफोन यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है. ये अलर्ट यूजर्स की प्राइवेसी से जुड़ा है. कंपनी ने वीडियो के जरिए यूजर्स को इस बार में बताया है.
Apple ने वीडियो में बताया है कि प्राइवेसी को सिक्योर रखने के लिए यूजर्स सफारी ब्राउजर का इस्तेमाल करें. ऐसा कर के कहीं ना कहीं इशारों ही इशारों में Apple ने गूगल क्रोम ब्राउजर को डिलीट करने की सलाह दी है. हालांकि कंपनी ने सीधे क्रोम का नाम नहीं लिया है.
Apple ने इशारों में कहा ना करें क्रोम ब्राउजर का यूज!
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यूजर्स की ऑनलाइन एक्टिविटीज को क्रोम ब्राउजर की कुकीज ट्रैक करने देती हैं. इस वजह से इसका फायदा वेबसाइट्स के साथ एडवर्टाइजर्स को होता है. साथ ही गूगल को इससे आर्थिक मुनाफा भी होता है.
Apple ने iPhone यूजर्स के लिए जारी किया अलर्ट
Apple के वीडियो में दिखाया गया है कि अगर सफारी ब्राउजर का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो यूजर्स की प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है. बता दें कि थर्ड पार्टी ट्रैकिंग कुकीज को गूगल पहले हटाने वाला था लेकिन बाद में इस फैसले को कंपनी ने बदल दिया. जिसके बाद Apple ने वीडियो जारी कर यूजर्स को अलर्ट किया है. दावा किया जाता है कि सफारी ब्राउजर प्राइवेसी को सेफ रखने में ज्यादा बेहतर है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पहले गूगल ने यूजर्स को ट्रैकिंग को बंद करने केऑप्शन देने का विचार किया था, लेकिन ऐड गंवाने के डर से इस फैसले को बाद में बदल दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रैकिंग कुकीज खतरनाक नहीं होती है, लेकिन इससे यूजर्स की प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है और यूजर्स की पर्सनल इन्फर्मेशन लीक या चोरी हो सकती है.
ये भी पढ़िए
Pahalgam Attack: कैसे हुआ होगा हमला? AI वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे आंसू
ये गलती करवा सकती है जेब में 'छेद'! जानें कितने टेंपरेचर पर ज्यादा बिजली नहीं चूसेगा आपका AC