trendingNow12776184
Hindi News >>टेक
Advertisement

Apple ने फ्रॉड करने वालों के छुड़ाए पसीने, जानिए कैसे 5 साल में रोकी अरबों की धोखाधड़ी

Apple App Store fraud prevention: कंपनी ने पिछले पांच सालों में 9 अरब डॉलर (लगभग ₹75,000 करोड़) से ज्यादा की फ्रॉड ट्रांजैक्शंस को होने से रोका है. सिर्फ साल 2024 में ही, Apple ने 2 अरब डॉलर से ज्यादा की धोखाधड़ी को रोक दिया.

Apple ने फ्रॉड करने वालों के छुड़ाए पसीने, जानिए कैसे 5 साल में रोकी अरबों की धोखाधड़ी
Mohit Chaturvedi|Updated: May 28, 2025, 08:55 AM IST
Share

Apple ने हाल ही में अपनी सालाना App Store फ्रॉड रिपोर्ट जारी की है, जिसमें खुलासा किया गया है कि कंपनी ने पिछले पांच सालों में 9 अरब डॉलर (लगभग ₹75,000 करोड़) से ज्यादा की फ्रॉड ट्रांजैक्शंस को होने से रोका है. सिर्फ साल 2024 में ही, Apple ने 2 अरब डॉलर से ज्यादा की धोखाधड़ी को रोक दिया. यह रिपोर्ट बताती है कि कैसे Apple अपने App Store को एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म बनाए रखने के लिए लगातार मेहनत करता है.

फ्रॉड रोकने के लिए बनाईं सिक्योरिटी की की लेयर
हर हफ्ते App Store पर लगभग 813 मिलियन (81.3 करोड़) विजिटर्स आते हैं, और यह 175 से ज्यादा देशों में इस्तेमाल होता है. ऐसे में इसे सुरक्षित बनाए रखना एक बड़ी जिम्मेदारी है. स्कैम ऐप्स, फेक रिव्यू, पेमेंट फ्रॉड और अकाउंट हैकिंग जैसे मामलों से निपटने के लिए Apple ने कई लेयर की सिक्योरिटी तैयार की है.

1.46 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को किया बंद
2024 में, Apple ने 1.46 लाख से ज्यादा डेवेलपर अकाउंट्स को फ्रॉड के चलते बंद कर दिया और 1.39 लाख संदिग्ध डेवेलपर एप्लिकेशंस को App Store पर आने से रोक दिया. वहीं यूजर्स की तरफ से 711 मिलियन फर्जी अकाउंट्स को बनने से पहले ही ब्लॉक किया गया और 12.9 करोड़ से ज्यादा रिस्की अकाउंट्स को डीएक्टिवेट किया गया.

नकली ऐप्स भी किए ब्लॉक
Apple की सतर्कता केवल App Store तक ही सीमित नहीं है. 2024 में Apple ने 10,000 से ज्यादा नकली ऐप्स को ब्लॉक किया जो पायरेटेड स्टोर्स से फैलाए जा रहे थे. इनमें कई ऐप्स मालवेयर, जुआ और नकली ऐप्स की तरह काम कर रहे थे. साथ ही, App Store के बाहर से किसी ऐप को इंस्टॉल करने या चलाने की 46 लाख कोशिशें भी रोकी गईं.

Apple के पास हर ऐप की समीक्षा के लिए ऑटोमेटेड सिस्टम और इंसानी टीम दोनों होती हैं. 2024 में कंपनी ने 77 लाख से ज्यादा ऐप्स की जांच की, जिनमें से 19 लाख को रिजेक्ट कर दिया गया. इनमें से 4 लाख ऐप्स प्राइवेसी वॉयलेशन कर रहे थे और 3.2 लाख ऐप्स स्पैम या धोखाधड़ी वाले थे.

Apple ने ऐसे भी ऐप्स को हटाया जो यूजर को धोखा देते थे या जिनमें छुपी हुई फीचर्स होते थे. ऐसे 37,000 से ज्यादा ऐप्स हटाए गए, और 43,000 से ज्यादा ऐप्स को रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि इनमें यूजर से जानकारी छुपाई गई थी. 2024 में Apple ने 1.2 बिलियन रेटिंग्स और रिव्यू की जांच की और इनमें से 14.3 करोड़ को फ्रॉड पाते हुए हटा दिया. इससे App Store की पारदर्शिता और ईमानदारी बनी रहती है.

पेमेंट फ्रॉड के मामले में भी Apple सतर्क है. पिछले साल कंपनी ने 2 अरब डॉलर से ज्यादा के फर्जी ट्रांजैक्शन रोके, 47 लाख चोरी हुए क्रेडिट कार्ड पकड़े, और 16 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को ट्रांजैक्शन से बैन कर दिया. Apple Pay और StoreKit जैसे सिस्टम से 4.2 लाख से ज्यादा ऐप्स में सिक्योर पेमेंट संभव हो पाया.

Read More
{}{}