trendingNow12622106
Hindi News >>टेक
Advertisement

Apple ने लॉन्च किया 'यूनिटी रिदम' कलेक्शन; नए वॉलपेपर के साथ जानिए क्या है इसमें शामिल

Apple launches Unity Rhythm collection: Apple ने 'यूनिटी रिदम' कलेक्शन लॉन्च किया है. जिसमें कंपनी ने नए वॉलपेपर एड किए हैं. जानिए इसमें और क्या-क्या शामिल है.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Jan 29, 2025, 01:26 PM IST
Share

Apple launches Unity Rhythm collection: Apple ने ब्लैक हिस्ट्री मंथ मनाते हुए 'यूनिटी रिदम' कलेक्शन लॉन्च किया है.  'यूनिटी रिदम' कलेक्शन में कंपनी ने Apple वॉच ब्लैक यूनिटी स्पोर्ट लूप (बैंड),मैचिंग वॉच फेस और डायनामिक iPhone और iPad वॉलपेपर पेश किए हैं.

Apple का कहना है कि यूनिटी रिदम कलेक्शन पैन-अफ्रीकी झंडे (Pan-African flag,) से प्रेरित है. इस कलेक्शन में में एकता और विरासत (unity and heritage)के प्रतीक के रूप में काले, हरे और लाल रंगों को भी शामिल किया गया है.

Dynamic Black Unity Sport Loop for Apple Watch

यूनिटी स्पोर्ट वोवन डिजाइन के साथ आता है.जो लेंटिकुलर इफ़ेक्ट को दर्शाता है. यानी एक ही बैंड में कई कलर ऑप्शन का समागम देखने को मिलेगा. आसान भाषा में समझा जाए तो ये बैंड में कलर डायमेंशली शिफ्ट हो सकता है. ये  बैंड (स्पोर्ट लूप) एप्पल वॉच सीरीज 4 या नए, एप्पल वॉच एसई और एप्पल वॉच अल्ट्रा मॉडल को सपोर्ट करेगा. 

कीमत की बात करें तो इस बैंड की कीमत  4,500 रुपये रखी गई है. इसे एप्पल स्टोर ऑनलाइन और ऑफलाइन एप्पल स्टोर से खरीदा जा सकता है. 

इसके अलावा इस कड़ी में कंपनी ने नए वॉच फेस (Watch faces) भी पेश किए हैं. स्पोर्ट लूप के रंगों को यूनिटी रिदम वॉच फेस शो करती है. कंपनी ने इसके लिए जाइरोस्कोप सेंसर टेक्नोलॉजी की मदद ली है. जिसकी वजह से कलाई का मूवमेंट पर बदलाव होता है.

वहीं iPhone और iPad वॉलपेपर में भी यूनिटी रिदम थीम को देखा जा सकेगा. 'यूनिटी' शब्द कस्टम लेटरिंग में लिखा हुआ है. इससे लॉक या अनलॉक होने पर डिजाइन का ओरिएंटेशन डिवाइस का बदल जाता है.

बता दें कि  iPhone Xs या इसके बाद लॉन्च हुए iPhone सेगमेंट के यूजर्स नए ios अपडेट 18.3 को अपडेट कर इस फीचर का लाभ ले सकते हैं. साथ ही Apple वॉच सीरीज 6 या उसके बाद के सेगमेंट में ये फीचर सपोर्ट करेगा.

ये भी पढ़िए-

लैपटॉप चलाने वालों के पीछे हाथ धोकर पड़े हैकर्स! सरकार ने दी चेतावनी, कहा- बचकर रहो, नहीं तो...

EMI पर खरीदेंगे फोन तो होंगे मालामाल! फट से खुल जाएगा ये रास्ता, नहीं लेना पड़ेगा इधर-उधर से पैसा

 

Read More
{}{}