trendingNow12840524
Hindi News >>टेक
Advertisement

iPhone 17 आने से पहले Apple ने दिया भारत को सबसे बड़ा Gift! देखकर तिलमिला जाएगा चीन

iPhone 17 की मैन्युफैक्चरिंग इस बार भारत और चीन दोनों में एक ही दिन से शुरू होगी. अब तक ज्यादातर iPhones सिर्फ चीन में ही बनते आए हैं, लेकिन अब Apple इस परंपरा को बदलना चाहता है.

iPhone 17 आने से पहले Apple ने दिया भारत को सबसे बड़ा Gift! देखकर तिलमिला जाएगा चीन
Mohit Chaturvedi|Updated: Jul 15, 2025, 08:33 AM IST
Share

Apple अब iPhone बनाने को लेकर बड़ा कदम उठा रहा है. खबर है कि iPhone 17 की मैन्युफैक्चरिंग इस बार भारत और चीन दोनों में एक ही दिन से शुरू होगी. अब तक ज्यादातर iPhones सिर्फ चीन में ही बनते आए हैं, लेकिन अब Apple इस परंपरा को बदलना चाहता है. कंपनी का लक्ष्य है कि आने वाले कुछ सालों में हर दो में से एक iPhone भारत में बने.

भारत में iPhone प्रोडक्शन की तैयारी
पिछले साल Apple ने ऐसा ही कुछ iPhone 16 के साथ करने की कोशिश की थी, लेकिन भारत में प्रोडक्शन कुछ हफ्ते देरी से शुरू हुआ था. इस बार Apple पूरी कोशिश कर रहा है कि iPhone 17 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में बिल्कुल टाइम पर शुरू हो.

iPhones को असेंबल करने वाली कंपनी Foxconn पहले से ही तैयारियों में जुट चुकी है. Economic Times की रिपोर्ट के मुताबिक, Foxconn चीन से पार्ट्स भारत भेज रही है और ट्रायल प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. यानी अब फैक्ट्री में असेंबली लाइन की टेस्टिंग चल रही है. अगर सब कुछ सही रहा, तो अगस्त में फुल प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा, जिससे सितंबर में लॉन्च के समय फोन की भरपूर स्टॉक हो.

भारत में मैन्युफैक्चरिंग क्यों जरूरी है?
Apple को उम्मीद है कि भारत में ज्यादा प्रोडक्शन होने से अमेरिका जैसे बाजारों में iPhones की डिमांड को समय पर पूरा किया जा सकेगा. साथ ही, चीन से होने वाले एक्सपोर्ट पर टैरिफ की परेशानी से भी राहत मिलेगी.

Apple पहले ही भारत में अपने कई iPhones जैसे iPhone 13, 14 और SE मॉडल्स की असेंबली करवा रहा है. लेकिन iPhone 17 वह पहला मॉडल हो सकता है, जो भारत और चीन दोनों जगह एकसाथ बनेगा.

चीन को नहीं है यह पसंद
रिपोर्ट्स की मानें तो चीन Apple की इस चाल से खुश नहीं है. वहां की सरकार ने इंडियन प्लांट्स में काम करने वाले चीनी इंजीनियरों को भारत आने में मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. इतना ही नहीं, हाल के महीनों में Foxconn के भारत प्लांट में काम कर रहे सैकड़ों चीनी कर्मचारियों को वापस बुला लिया गया है.

अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चला, तो iPhone 17 Apple का पहला ऐसा फोन होगा जो लॉन्च के दिन से ही भारत में बना होगा. यह भारत के लिए एक बड़ा माइलस्टोन होगा और दुनिया में भारत को एक मजबूत मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर स्थापित कर सकता है

Read More
{}{}