trendingNow12700436
Hindi News >>टेक
Advertisement

ऐप्पल इस साल लॉन्च कर सकता है M5 चिप के साथ नए iPad Pro और Macbook Pro, जानें डिटेल्स

Apple iPad Pro: एप्पल ने कुछ ही दिनों पहले M4 चिप के साथ नया मैकबुक एयर और लेटेस्ट आईपैड एयर लॉन्च किया है. कंपनी अपने इन नए डिवाइसों के साथ ही अपने आने वाले M5 चिप वाले आईपैड प्रो पर भी काम कर रही है. 

ऐप्पल इस साल लॉन्च कर सकता है M5 चिप के साथ नए iPad Pro और Macbook Pro, जानें डिटेल्स
Raman Kumar|Updated: Mar 30, 2025, 11:41 PM IST
Share

Macbook Pro: एप्पल ने कुछ ही दिनों पहले M4 चिप के साथ नया मैकबुक एयर और लेटेस्ट आईपैड एयर लॉन्च किया है. अगर आप एक हल्का, पावरफुल लैपटॉप या एक अच्छा टैबलेट खरीदना चाहते हैं, तो यह अपग्रेड करने का सही समय हो सकता है. लेकिन, कंपनी अपने इन नए डिवाइसों के साथ ही अपने आने वाले M5 चिप वाले आईपैड प्रो पर भी काम कर रही है. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

कब आएगा नया आईपैड प्रो?
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के मुताबिक ऐप्पल नए आईपैड प्रो को भी टेस्ट कर रहा है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह अक्टूबर के आसपास लॉन्च हो सकता है. पिछला आईपैड प्रो मई 2024 में लॉन्च हुआ था जो एक शानदार नई स्क्रीन और पतले डिजाइन के साथ आया था, जिससे यह अब तक का सबसे अच्छा आईपैड बन गया. इस साल आने वाले वर्जन में मेन अपग्रेड M5 चिप होगा, जिसका मतलब है कि इसकी परफॉर्मेंस काफी तेज होगी. अगर आपको लेटेस्ट और सबसे बेहतरीन डिवाइस पसंद है तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. 

यह भी पढ़ें - ChatGPT को पछाड़ Grok बना नंबर 1 ऐप, इस वजह से हो रहा पॉपुलर

M5 चिप के साथ नया मैकबुक प्रो
ऐप्पल M5 चिप के साथ नए मैकबुक प्रो मॉडल पर भी काम कर रहा है, हालांकि उनमें ज्यादा बदलाव नहीं होंगे. अगर आप नए मैकबुक पर अपग्रेड करने की सोच रहे हैं तो 2026 तक इंतजार करना बेहतर हो सकता है, जब एप्पल एक पूरी तरह से नया डिजाइन वाला वर्जन लॉन्च करने की उम्मीद है. इसमें स्लिमर बिल्ड और बेहतर डिस्प्ले हो सकता है. 

यह भी पढ़ें - यूजर को पता चले बिना डेटा शेयर करती हैं iPhone की ये सेटिंग्स, तुरंत ऐसे करें ऑफ

फिलहाल, मैकबुक एयर M4 और आईपैड एयर सुर्खियों में हैं. नया मैकबुक एयर छात्रों, पेशेवरों और उन सभी के लिए पसंदीदा लैपटॉप बना हुआ है, जो एक तेज और पोर्टेबल डिवाइस चाहते हैं. यह अब M4 चिप के साथ और भी तेज है. वहीं, आईपैड एयर भी प्रभावित करता रहता है, जो आईपैड प्रो के कई फीचर्स को बजट-फ्रेंडली कीमत पर पेश करता है.

Read More
{}{}