trendingNow12512825
Hindi News >>टेक
Advertisement

Apple Watch ही रहेगा ऐप्पल का फोकस, नहीं लाएगा स्मार्ट रिंग! जानें वजह

Apple Watch: अफवाहें थीं कि Apple स्मार्ट रिंग मार्केट में कदम रख सकता है, लेकिन हेल्थ-टेक कंपनी Oura के CEO टॉम हेल का मानना है कि कंपनी अपनी Apple Watch के प्रतिद्वंद्वी को लॉन्च करने से बच सकती है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

Apple Watch ही रहेगा ऐप्पल का फोकस, नहीं लाएगा स्मार्ट रिंग! जानें वजह
Raman Kumar|Updated: Nov 13, 2024, 02:42 PM IST
Share

Smart Ring: हाल ही में अफवाहें थीं कि Apple स्मार्ट रिंग मार्केट में कदम रख सकता है, लेकिन हेल्थ-टेक कंपनी Oura के CEO टॉम हेल का मानना है कि कंपनी अपनी Apple Watch के प्रतिद्वंद्वी को लॉन्च करने से बच सकती है. हेल की कंपनी 2013 से स्मार्ट रिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. हेल का मानना है कि Apple का फोकस अभी भी अपनी Apple Watch को अपने प्राइमरी हेल्थ और फिटनेस प्लेटफॉर्म के रूप में रखने पर है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

हेल ने पुर्तगाल के लिस्बन में वेब समिट के दौरान CNBC को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि "मुझे लगता है कि वे (Apple) एक साथ रिंग और घड़ी रखने के बारे में अनिश्चित हैं और वे Apple Watch को एक बिजनेस के रूप में कम करने में रुचि नहीं रखते हैं." 

Samsung पर कड़ी नजर रख रहा Apple 
सैमसंग पहले ही इस साल की शुरुआत में एक स्मार्ट रिंग लॉन्च कर चुका है और मार्केट रिसर्च फर्म CCS इनसाइट के एक एनालिस्ट ने भविष्यवाणी की है कि Apple 2026 में अपनी खुद की स्मार्ट रिंग लॉन्च कर सकता है. हेल ने कहा कि "मुझे लगता है कि वे शायद सैमसंग पर और हम पर कड़ी नजर रख रहे हैं, लेकिन इस प्रोडक्ट कैटेगरी को सही करना मुश्किल है." हेल  मानते हैं कि Apple का ध्यान अभी भी Apple Watch को अपने वियरेबल प्लेटफॉर्म के रूप में बनाए रखने पर है. 

यह भी पढ़ें - Jio को टक्कर दे रहा Airtel का ये प्लान, यूजर्स को मिलती हैं इतनी सारी सुविधाएं, जानें फायदे

सीईओ टिम कुक के तहत Apple ने ऐप्पल वॉच के माध्यम से हेल्थ ऐप्लीकेशंस पर ज्यादा फोकस किया है जो इस वियरेबल डिवाइस को ज्यादा अच्छा बनाते हैं. हेल ने कहा कि "ऐप्पल बहुत ही फोकस्ड कंपनी है. वे कहते हैं 'हमने अपना दाव घड़ी पर लगा दिया है. हम घड़ी को अपना प्लेटफॉर्म बनाएंगे." 

यह भी पढ़ें - बैक्‍टीरिया करेगा GPS का काम, बता देगा कि आप घर पर हैं या बाहर; बीमारियों से होगा बचाव

स्मार्ट रिंग्स स्मार्टवॉच की तुलना में कई फायदे प्रदान करते हैं, जिसमें उनका हल्का डिजाइन, लंबी बैटरी लाइफ और पूरे दिन पहनने के लिए ज्यादा आराम शामिल है. जबकि, स्मार्टवॉच के अपने फायदे भी हैं, जैसे कि नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए बड़ी डिस्प्ले, कॉल करने की क्षमता, टेक्स्ट करने की सुविधा, म्यूजिक कंट्रोल करने की सुविधा और स्टैंडअलोन ऐप चलाने की सुविधा. 

Read More
{}{}