trendingNow12863318
Hindi News >>टेक
Advertisement

अब तक कितने iPhones बेच चुका है Apple? खुद Tim Cook ने दिया जवाब, सुनकर चौंक उठेंगे आप

Apple के CEO टिम कुक ने Q3 2025 की earnings call के दौरान यह चुपचाप ऐलान किया कि Apple ने अब तक कुल 3 अरब iPhones बेच दिए हैं. 2007 में जब पहला iPhone लॉन्च हुआ था, तब मोबाइल फोन की दुनिया पूरी तरह बदल गई थी.

अब तक कितने iPhones बेच चुका है Apple? खुद Tim Cook ने दिया जवाब, सुनकर चौंक उठेंगे आप
Mohit Chaturvedi|Updated: Aug 01, 2025, 11:25 AM IST
Share

Apple ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी के CEO टिम कुक ने Q3 2025 की earnings call के दौरान यह चुपचाप ऐलान किया कि Apple ने अब तक कुल 3 अरब iPhones बेच दिए हैं. उन्होंने कहा- “हमने हाल ही में एक बड़ा माइलस्टोन पार किया है. 2007 में लॉन्च के बाद अब तक हमने 3 अरबवां iPhone शिप कर दिया है.”

iPhone बना टेक इंडस्ट्री की रीढ़
2007 में जब पहला iPhone लॉन्च हुआ था, तब मोबाइल फोन की दुनिया पूरी तरह बदल गई थी. तब से लेकर अब तक, iPhone सिर्फ एक डिवाइस नहीं, बल्कि एक क्रांति बन गया है. यह आंकड़ा इस बात का सबूत है कि iPhone की मांग अब भी बहुत मजबूत है, चाहे बाजार में कितनी भी प्रतिस्पर्धा हो.

1 अरब से 3 अरब तक का सफर
• 2016 में Apple ने 1 अरब iPhones बेचने का आंकड़ा छुआ था.
• 2 अरब का आंकड़ा Apple ने कभी ऑफिशियली नहीं बताया, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 2021 के आसपास हुआ.
• अब 2025 में सिर्फ 4 साल में ही कंपनी ने 3 अरब का माइलस्टोन पार कर लिया.

बिक्री के आंकड़े नहीं, भरोसे की कहानी
Apple ने 2018 के बाद से अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री की संख्या सार्वजनिक करना बंद कर दिया था. कंपनी अब रिवेन्यू, सर्विसेस और एक्टिव डिवाइस यूजर्स जैसे मेट्रिक्स पर ज्यादा ध्यान देती है. लेकिन 3 अरब iPhones का आंकड़ा बताता है कि लोगों का भरोसा आज भी उतना ही मजबूत है.

क्यों बिकते हैं इतने iPhone?
• iOS ऑपरेटिंग सिस्टम जो लगातार अपडेट होता है.
• App Store, iCloud और AppleCare जैसी सर्विसेस.
• Apple का मजबूत हार्डवेयर और प्रीमियम ब्रांड इमेज.

अब AI युग में प्रवेश
Apple अब अपने प्रोडक्ट्स में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को तेजी से शामिल कर रहा है. लेकिन इस पूरी दुनिया का सेंटर आज भी iPhone ही है. और इस बात को कंपनी ने 3 अरब iPhone शिप करके साबित कर दिया है.

FAQs

Q1. Apple ने 3 अरब iPhone कब बेचे?
2025 की Q3 में कंपनी ने यह माइलस्टोन पार किया.

Q2. पिछली बार कंपनी ने iPhone बिक्री का आंकड़ा कब बताया था?
2016 में, जब 1 अरब iPhones बिके थे.

Q3. Apple अब किस पर ज्यादा ध्यान देता है – बिक्री या सर्विसेस?
अब कंपनी रिवेन्यू और सर्विस बेस्ड मेट्रिक्स को ज्यादा अहमियत देती है.

Read More
{}{}