trendingNow12656013
Hindi News >>टेक
Advertisement

एप स्टोर से 'उड़न छू' हुए 1 लाख से ज्यादा Apps! कंपनी बताई ये बड़ी वजह

एप स्टोर से 1 लाख से ज्यादा Apps को बैन कर दिया गया है. Apple ने इन Apps  को हटान की वजह भी बताई है.  Apps को बैन करने से पहले कंपनी ने App डिवेलपर्स को इस बारे में चेतावनी भी दी थी.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Feb 22, 2025, 06:36 AM IST
Share

Apple की ओर से एक बड़ा कदम उठाया गया है.  कंपनी ने App Store में सुधार के लिए 1 लाख से ज्यादा Apps को हटा दिया है. कंपनी द्वारा मांगी गई जरूरी ट्रेडर इन्फॉर्मेशन देने में नाकाम इन Apps के डिवेलपर्स रहे थे.

Apple ने App Store से 1,35,000 एप्स को बैन कर दिया. बताया जा रहा है कि इन Apps का गलत इस्तेमाल किया जा रहा था. जिससे फ्रॉड के मामले भी बढ़े थे. TechCrunch की एक रिपोर्ट के मुताबिक,  '' Apple ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी कि बिना ट्रेडर से जुड़ी जानकारी वाले Apps को यूरोपियन यूनियन (EU) में App स्टोर से हटा दिया गया है.''

यूजर्स को ये Apps अपने एड्रेस, फोन नंबर और E-Mail की जानकारी नहीं दे रहे थे. App डिवेलपर्स के लिए अपने 'ट्रेडर स्टेटस' की जानकारी देना EU के नए नियमों के तहत जरूरी है. कंपनी की ओर से पहले ही App डिवेलपर्स को इस बारे में चेतावनी दी गई थी. 

कंपनी की ओर से पहले ही App डिवेलपर्स को कहा गया था कि अगर 17 फरवरी तक वह जानकारी साझा नहीं करते हैं तो App स्टोर से Apps को हटा दिया जाएगा. इसको लेकर अब कार्रवाई भी हो चुकी है.

बता दें कि ट्रेडर्स को App स्टोर के प्रोडक्ट पेज पर पोस्ट करने के लिए Apple को कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन में एड्रेस, फोन नंबर और ई-मेल एड्रेस के बारे में जानकारी देना जरूरी है. इस जानकारी के वेरिफिकेशन के बाद ही  कंपनी इसे ट्रेडर के App पर पब्लिश करती है. जिससे यूजर्स को App ज्यादा से ज्यादा पता चल सके.

गौरतलब है कि App Store और Google Play Store से भारत में भी कई VPN Apps को कुछ दिन पहले हटा दिया गया था. 2 साल पहले VPN सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए कस्टमर्स का डाटा कलेक्ट और स्टोर करने से जुड़े नियम केंद्र सरकार ने बनाए थे. कई VPN प्रोवाइडर्स ने भारत में अपने फिजिकल सर्वर्स  इन नियमों के लागू होने के बाद बंद करने का फैसला लिया. 

ये भी पढ़िए 

डार्क वेब है हैकर्स की 'काली दुनिया' ! नहाती महिलाओं के Video बेचने से लेकर…

चाहकर भी खत्म नहीं कर पाएंगे इंटरनेट! BSNL ऑफर कर रहा 600GB डेटा; ये है प्लान का दाम

 

Read More
{}{}