trendingNow12780277
Hindi News >>टेक
Advertisement

एप्पल का जलवा! ये iPhone बना दुनिया का नंबर 1 स्मार्टफोन, सैमसंग भी लिस्ट में

World's Popular Smartphone: अक्सर लोगों के मन में एक सवाल होता है कि कौन सा दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ या कौन सा दुनिया में सबसे ज्यादा बिका. अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है.

एप्पल का जलवा! ये iPhone बना दुनिया का नंबर 1 स्मार्टफोन, सैमसंग भी लिस्ट में
Raman Kumar|Updated: May 31, 2025, 08:14 AM IST
Share

World's Best Smartphone: मार्केट में आए दिन नए-नए फोन लॉन्च होते रहते हैं. इनमें एंट्री लेवल स्मार्टफोन से लेकर फ्लैगशिप रेंज के फोन्स शामिल होते हैं. ऐसे में अक्सर लोगों के मन में एक सवाल होता है कि कौन सा दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ या कौन सा दुनिया में सबसे ज्यादा बिका. अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें इस बारे में बताया गया है. आइए आपको इसके बार में जानकारी देते हैं.  

टेक जाइंट कंपनी Apple  के लिए एक अच्छी खबर आई है. एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल का iPhone 16 2025 की पहली तिमाही में दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है. यह दो सालों में पहली बार है जब आईफोन के किसी बेस मॉडल ने यह उपलब्धि हासिल की है. 

एप्पल का शानदार प्रदर्शन जारी
काउंटरप्वॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट बताती है कि टॉप-10 स्मार्टफोन की लिस्ट में एप्पल ने अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है. लगातार पांचवीं तिमाही में ऐप्पल के चार मॉडल इस लिस्ट में शामिल हुए हैं. आईफोन 16 के बाद इसके प्रो वैरिएंट और आईफोन 15 ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. सैमसंग का गैलेक्सी ए16 5जी इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहा.

जापान और मध्य पूर्व व अफ्रीका (MEA) जैसे क्षेत्रों में iPhone 16 की जबरदस्त बिक्री हुई. iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे, जिससे ग्लोबल स्मार्टफोन रैंकिंग में ऐप्पल का दबदबा और मजबूत हो गया. 

चीन में प्रो मॉडल्स के लिए चुनौती
हालांकि, इन शानदार रैंकिंग के बावजूद एप्पल की प्रो सीरीज को चीन में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. चीन में सरकारी सब्सिडी उन डिवाइसों को मिलती है जिनकी कीमत लगभग 6,000 युआन (लगभग $833) से कम हो. इस वजह से महंगे प्रो मॉडल इन छूट के लिए अयोग्य हो जाते हैं. इसके अलावा चीन के प्रीमियम सेगमेंट में हुआवेई जैसी घरेलू कंपनियों से मिल रही कड़ी टक्कर भी एक चुनौती है. फिर भी लगातार तीसरी तिमाही में एप्पल की कुल आईफोन बिक्री में प्रो मॉडल्स की हिस्सेदारी लगभग आधी रही.

यह भी पढे़ं - भयंकर गर्मी में भट्टी की तरह तप रहा है आपका स्मार्टफोन? जानें इसे ठंडा रखने के असरदार तरीके

आईफोन 16e की दमदार एंट्री
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एप्पल के iPhone 16e ने भी शानदार शुरुआत करते हुए मार्च 2025 के लिए दुनिया के टॉप-10 स्मार्टफोन की लिस्ट में छठा स्थान हासिल किया है. रिपोर्ट के मुताबिक "SE 2022 की तुलना में ज्यादा कीमत होने के बावजूद उम्मीद है कि 16e अपने पहले साल में पिछले मॉडल से बेहतर प्रदर्शन करेगा. इसकी सफलता का मुख्य कारण इसकी बेहतरीन तकनीक और ज्यादा फीचर्स होंगे."

यह भी पढे़ं - भारत में कब शुरू होगा सैटेलाइट इंटरनेट? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कर दिया खुलासा

सैमसंग ने भी टॉप 10 में बनाई जगह
सैमसंग का Galaxy S25 Ultra 2025 की पहली तिमाही में सातवें स्थान पर रहा. सैमसंग का ही गैलेक्सी ए16 5जी 2025 की पहली तिमाही में पांचवें स्थान पर रहा. इसके बाद गैलेक्सी ए06 का नंबर आता है. इस लिस्ट में शाओमी का रेडमी 14सी 4जी भी शामिल है. यह एप्पल और सैमसंग के अलावा एकमात्र मॉडल है जो दुनिया की टॉप-10 लिस्ट में जगह बना पाया है. 

Read More
{}{}