trendingNow12845937
Hindi News >>टेक
Advertisement

दुनियाभर में गूंजा मेड इन इंडिया iPhone का शोर, सिर्फ 6 महीनों में Apple ने बना लिया ऐसा रिकॉर्ड

भारत में iPhone के प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है. वहीं, अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि 2025 के अभी सिर्फ छह महीने ही बीते हैं और अभी से iPhone ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

दुनियाभर में गूंजा मेड इन इंडिया iPhone का शोर, सिर्फ 6 महीनों में Apple ने बना लिया ऐसा रिकॉर्ड
Bhawna Sahni|Updated: Jul 18, 2025, 10:54 PM IST
Share

iPhone का प्रोडक्शन इस समय भारत में किया जा रहा है, यहा काम देश में 2017 से चल रहा है. खास बात तो यह है कि भारत में बनाए जा रहे Apple iPhone की डिमांड पूरी दुनिया में देखने को मिल रही है. 2025 को अभी सिर्फ छह ही महीने बीते हैं और ऐपल ने भारत में iPhone का रिकॉर्ड बनाते हुए इन्हें एक्सपोर्ट कर दिया है. इस रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देते हुए मार्केटिंग रिसर्चर Canalys ने एक रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि जनवरी 2025 से जून तक iPhone के प्रोडक्शन में 53 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है.

पिछले साल से 53% की बढ़ोतरी
दिलचस्प बात तो यह है कि इन छह महीनों में ही कुल 23.9 मिलियन यूनिट्स का प्रोडक्शन किया जा चुका है. वहीं, साइबरमीडिया रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 के शुरुआती छह महीनों में iPhone  का एक्सपोर्ट 22.88 मिलियन यूनिट तक जा पहुंचा है, जबकि पिछले साल ये यूनिट्स सिर्फ 15.05 मिलियन ही थी, अब ताजा आंकड़े पिछले साल की तुलना में इस बार 53% के इजाफे को दिखाते हैं. 

अब तक हुए इतने निर्यात
दूसरी ओर कीमत के तौर पर देखा जाए तो ऐपल ऐपल इन छह महीनों में ही भारत से 22.56 बिलियन  डॉलर के iPhone का निर्यात कर चुका है. इधर, CMR के मुताबिक, एक साल पहले तक यह आंकडे़ केवल 14.71 बिलियन डॉलर तक ही थे.

Gmail Account हैकर्स से सुरक्षित करना अब नहीं होगा मुश्किल, समझ लें ये आसान स्टेप्स

टैरिफ वॉर का मिला भारत को फायदा
अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ वॉर की वजह से भारत में iPhone का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. दिलचस्प बात तो यह है कि अप्रैल 2025 से अमेरिका में जितने भी आईफोन बिक रहे हैं वो सभी भारत से इम्पोर्ट हो रहे हैं. इसका नतीजा यह हुआ है कि भारत में iPhone के प्रोडक्शन का ग्राफ देती से बढ़ता हुआ नजर आने लगा.

Read More
{}{}