टेक कंपनी ऐपल ने हाल ही में जाने माने यूट्यूबर जॉन प्रॉसर (Jon Prosser) पर कानूनी मुकदमा दर्ज कराया है. कंपनी का आरोप है कि जॉन और उनके साथी Michael Ramacciotti ने उनके अगले मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 की जानकारी चुराकर ऑनलाइन लीक कर दी है. उनकी इस हरकत से ऐपल के प्रोडक्ट्स की सुरक्षा पर बुरा असर पड़ा है. बता दें कि यह केस कैलिफॉर्निया की एक अदालत में दर्ज किया गया है. कंपनी ने अब जॉन और उनके साथी के खिलाफ ट्रेड सीक्रेट चोरी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
Jon Prosser ने बनाए कई वीडियोज
ऐपल का आरोप है जॉन प्रॉसर ने जनवरी-अप्रैल 2025 तक iOS 26 से जुड़े कई वीडियोज बनाएं और लगातार इस दौरान वह कई जानकारियां लीक करते रहे. उन्होंने कथित तौर पर iOS 26 के डिजाइइन, कैमरा ऐप का नया वर्जन और लिक्विड ग्लास डिजाइन के बारे में कई जानकारियां दीं. इसके अलावा उन्होंने राउंड कॉर्नर बटन वाले मैसेज ऐप और कीबोर्ड डिजाइन के बारे में भी डिटेल्स दीं.
जॉन ने दी लगभग सही जानकारी
जॉन की दी हुई जानकारियां काफी हद तक ऐपल के iOS 26 के ऑफिशियल वर्जन से मेल खाती हैं, जिससे यह बात तो साबित हो गई कि उन्होंने हो जानकारी ली की थी वो ठीक थी. ऐपल के मुताबिक, जॉन ने जो जानकारियां दी है वो उन्हें एक डेवलपमेंट iPhone से मिली थी, जिसे यूट्यूबर ने लीक कर दिया. अब कंपनी ने कहा है कि इस वजह से न सिर्फ प्रॉडक्ट योजनाएं प्रभावित हुई हैं, बल्कि उन्हें काफी आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा है.
ऐपल के ही कर्मचारी के शामिल होने का दावा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल की तरफ से फाइल हुए लीक के अनुसार, ये लीक ऐपल के ही एक कर्मचारी के डेवलपमेंट iPhone से हुआ है, जिसका नाम Ethan Lipnik बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक, यह शख्स, जॉन के ही साथी Ramaccoitti का दोस्त है. ऐपल ने जॉन प्रॉसर और Ramaccoitti पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इन दोनों ने ही मिलकर Lipnik के डिवाइज का पासकोड हासिल किया और उनकी लोकेशन ट्रैक करते हुए यह जान लिया कि कब उनका फोन सर्विलांस पर नहीं होता.
Ramaccoitti ने किया फोन का ऐसे इस्तेमाल
सर्विलांस हटने के बाद ही Ramaccoitti ने अपने दोस्त के फोन को एक्सेस किया और फेस टाइम पर जॉन को iOS 26 का इंटरफेस दिखा दिया, जिसे जॉन ने स्क्रीन रिकॉर्ड किया और अपने यूट्यूब वीडियो में इसका इस्तेमाल करते हुए वीडियो बना दिए. कंपनी ने दावा किया है कि Lipnik ने उन्हें iOS 26 से जुड़ी कई सेंसिटिव जानकारियां भी दे दी, जिनका फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. Apple ने बताया है कि Lipnik के नाम का खुलासा उस समय हुआ जब वीडियो में उनके अपार्टमेंट की पहचान हो गई. इसके बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है.
Apple ने की यह मांग
MacRunours की रिपोर्ट के मुताबिक, अब Apple कंपनी ने कोर्ट से मांग करते हुए कहा है कि जो भी जानकारी अभी लीक नहीं हो पाई हैं उन पर तुरंत रोक लगा दी जाए. इसके अलावा वह ट्रेड सीक्रेट चोरी के लिए कम्पेंसेशन की मांग भी कर रहे हैं. वहीं, कंपनी को जॉन प्रॉसर की ओर से इस मामले पर सफाई भी चाहिए. दूसरी ओर कहा जा रहा है कि जॉन ने ऐपल का ओर से खुद पर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और इस मामले में वह कंपनी से बात भी करने के लिए तैयार हैं.