trendingNow12702491
Hindi News >>टेक
Advertisement

Apple के इस प्लान से भारत गदगद.. कराह उठेगा चीन, समझें घाटे और नुकसान का ये गणित!

iPhone India Production: ऐप्पल ने भारत में आईफोन बनाना शुरू कर दिया है. अब एक रिपोर्ट के मुताबिक फॉक्सकॉन भारत में अपनी फैक्ट्रियों में आईफोन मॉडल्स का प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना बना रहा है.

Apple के इस प्लान से भारत गदगद.. कराह उठेगा चीन, समझें घाटे और नुकसान का ये गणित!
Raman Kumar|Updated: Apr 01, 2025, 10:11 PM IST
Share

Apple iPhone: ऐप्पल दुनिया की जानी-मानी कंपनी है, जो आईफोन्स बनाती है. ऐप्पल ने भारत में आईफोन बनाना शुरू कर दिया है. अब एक रिपोर्ट के मुताबिक फॉक्सकॉन भारत में अपनी फैक्ट्रियों में आईफोन मॉडल्स का प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना बना रहा है. कहा जाता है कि ऐप्पल के इस आपूर्तिकर्ता ने 2024 में देश में लगभग 1.2 करोड़ स्मार्टफोन बनाए और अब इस साल 3 करोड़ यूनिट तक प्रोडक्शन करने की योजना है. हालिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि भविष्य में एयरपॉड्स, आईपैड और मैकबुक मॉडल भी देश में बनाए जा सकते हैं. 

बेंगलुरु की फॉक्सकॉन फैक्ट्री में चल रहा ट्रायल 
मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि फॉक्सकॉन अपने बेंगलुरु परिसर में लिमिटेड प्रोडक्शन ट्रायल कर रहा है. कहा जा रहा है कि ये ट्रायल कंपनी के देश में आईफोन प्रोडक्शन बढ़ाने की योजनाओं का पहला चरण हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इन ट्रायल के दौरान फॉक्सकॉन यह टेस्ट कर रहा है कि क्या बेंगलुरु फैक्ट्री ऐप्पल के सख्त मानकों को पूरा करते हुए आईफोन का प्रोडक्शन करने में सक्षम है, भले ही प्रोडक्शन बड़े स्तर पर किया जा रहा हो.

यह भी पढ़ें - अरे नहीं, इतना सस्ता मिल रहा OnePlus 12, फटाफट करें ऑर्डर, कहीं हाथ से निकल न जाए ऑफर

2.5 से 3 करोड़ हैंडसेट बनाने का प्लान
एक सूत्र ने पब्लिकेशन को बताया कि फॉक्सकॉन ने 2024 में भारत में लगभग 1.2 करोड़ आईफोन यूनिट बनाए और इसका उत्पादन को 2.5 करोड़ से 3 करोड़ हैंडसेट तक बढ़ाने की योजना है. कंपनी को केंद्रीय बजट के दौरान घोषित स्मार्टफोन कंपोनेंट्स के आयात पर टैक्स में कटौती से लाभ होने की उम्मीद है. पब्लिकेशन में कहा गया है कि फॉक्सकॉन इस साल 3 करोड़ आईफोन यूनिट तक उत्पादन के अपने नए लक्ष्य को पूरा करने के लिए बेंगलुरु फैक्ट्री पर भरोसा कर रहा है. ट्रायल पूरे होने के बाद कॉन्ट्रैक्ट निर्माता "रेवेन्यू बिल्ड" चरण में जाएगा, जिससे फॉक्सकॉन-निर्मित हैंडसेट भेजे जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें - घर में किस दीवार पर लगवाना चाहिए LED TV? जान लें हकीकत, बचेंगे आपके पैसे

चीन पर कम होगी निर्भरता
एक हालिया रिपोर्ट में पता चला है कि ऐप्पल भी देश में आईपैड, मैकबुक और एयरपॉड्स का उत्पादन शुरू करने की योजनाओं से पहले भारत में हायरिंग कर रहा है. ऐप्पल 2017 से आईफोन का प्रोडक्शन कर रहा है और कंपनी अपनी सप्लाई चेन की मजबूती को बढ़ाना और चीन पर अपनी निर्भरता कम करना चाहती है. भारत में आईफोन का प्रोडक्शन ने रोजगार बढ़ेगा. लोगों को नौकरियां मिलेंगी, जिससे देश को फायदा होगा. 

Read More
{}{}