trendingNow12768189
Hindi News >>टेक
Advertisement

iPhone यूजर्स सावधान! Apple ने जारी की वॉर्निंग- तुरंत बंद करें ये फीचर, हो सकता है Hack

Apple ने iPhone यूजर्स को अपनी डिवाइसेज तुरंत अपडेट करने की सलाह दी है. इजराइल की साइबर सुरक्षा कंपनी Oligo ने बताया है कि AirPlay फीचर में ऐसा बड़ा दोष है जिससे हैकर्स उसी Wi-Fi नेटवर्क पर मौजूद किसी भी डिवाइस को हाईजैक कर सकते हैं.

   
iPhone यूजर्स सावधान! Apple ने जारी की वॉर्निंग- तुरंत बंद करें ये फीचर, हो सकता है Hack
Mohit Chaturvedi|Updated: May 22, 2025, 07:51 AM IST
Share

Apple ने दुनिया भर के करोड़ों iPhone यूजर्स को अपनी डिवाइसेज तुरंत अपडेट करने की सलाह दी है. यह चेतावनी एक गंभीर सुरक्षा खामी सामने आने के बाद दी गई है, जिसे “AirBorne” नाम दिया गया है. यह खामी iPhone के एक लोकप्रिय फीचर AirPlay से जुड़ी है, जिससे यूजर्स अपने फोन से ऑडियो और वीडियो अन्य स्मार्ट डिवाइसेज जैसे टीवी पर चला सकते हैं.

क्या है खतरा?
इजराइल की साइबर सुरक्षा कंपनी Oligo ने बताया है कि AirPlay फीचर में ऐसा बड़ा दोष है जिससे हैकर्स उसी Wi-Fi नेटवर्क पर मौजूद किसी भी डिवाइस को हाईजैक कर सकते हैं. इसका मतलब है कि अगर आप और कोई हैकर एक ही Wi-Fi नेटवर्क पर हैं, तो वह आपकी स्मार्ट डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकता है, डेटा चुरा सकता है या मालवेयर इंस्टॉल कर सकता है – और आपको पता भी नहीं चलेगा.

कंपनी के CTO गाल एल्बाज ने कहा कि “AirPlay इतनी सारी डिवाइसेज में चलता है कि इनमें से कई को अपडेट होने में सालों लग सकते हैं या वे कभी अपडेट ही नहीं होंगे.” यह खतरा एक ही सॉफ्टवेयर में मौजूद गड़बड़ी की वजह से है, जो ढेरों डिवाइसेज को प्रभावित करता है.

कितनी खामियां हैं?
Oligo की रिपोर्ट के अनुसार, AirPlay और AirPlay SDK (जो थर्ड पार्टी डिवाइसेज में उपयोग होता है) में कुल 23 सुरक्षा खामियां पाई गई हैं. इन खामियों की मदद से हैकर्स बिना किसी क्लिक के यानी zero-click अटैक करके डिवाइस में घुस सकते हैं. इसका मतलब है – यूजर को कुछ करने की जरूरत नहीं है, और फिर भी डिवाइस हैक हो सकता है.

क्या करें यूजर्स?
Apple ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे अपनी डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर AirPlay receivers को बंद करें और एक्सेस को सिर्फ ‘Current User’ तक सीमित रखें. साथ ही, Apple डिवाइसेज में किसी अच्छे सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल भी करें, जिससे जोखिम कम हो सके.

पहले भी हो चुके हैं हमले
ये पहली बार नहीं है जब Apple ने अपने यूजर्स को सुरक्षा को लेकर चेतावनी दी है. फरवरी में भी Apple ने कहा था कि कुछ बहुत ही जटिल साइबर अटैक्स हुए हैं, जिनमें USB Restricted Mode तक को लॉक डिवाइस में बायपास किया गया था. ये फीचर iOS 11.4.1 में शुरू हुआ था और इसका मकसद यह था कि कोई भी एक्सेसरी लॉक डिवाइस से डेटा न निकाल सके.

इस सबके मद्देनजर, Apple लगातार अपने यूजर्स से कह रहा है कि वे अपनी डिवाइस को अपडेट रखें, खासकर जब सिक्योरिटी अपडेट्स जारी किए जाते हैं. साथ ही, ऐसे फीचर्स जो लगातार बैकग्राउंड में चलते हैं – जैसे AirPlay – उन्हें जरूरत न होने पर बंद करना ही बेहतर है.

Read More
{}{}