trendingNow12870069
Hindi News >>टेक
Advertisement

Apple Watch Ultra 3 लॉन्चिंग से पहले ही हो गई लीक, सामने आई डिटेल्स, फीचर्स बढ़ा देंगे बेसब्री

Apple Watch Ultra 3: Apple की नई सीरीज iPhone 17 को लेकर काफी धूम मची हुई है, लेकिन इस फोन के आने से पहले ही Apple Watch Ultra 3 की डिटेल्स लीक हो गई है. ऐसे में चलिए इसके फीचर्स जान लेते हैं.

Apple Watch Ultra 3 लॉन्चिंग से पहले ही हो गई लीक, सामने आई डिटेल्स, फीचर्स बढ़ा देंगे बेसब्री
Bhawna Sahni|Updated: Aug 06, 2025, 09:20 PM IST
Share

Apple की नई iPhone 17 सीरीज को लेकर काफी बज बना हुआ है. कंपनी इसी साल सितंबर में अपने इस डिवाइस को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लेकिन इससे पहले ही कंपनी की प्रीमियम स्मार्टवॉच Apple Watch Ultra 3 की झलक दुनिया के सामने आ गई है. यह iOS 26 beta अपडेट के साथ गलती से सामने लीक हो गई है. वहीं,  MacRumors ने Apple की इस वॉच की फोटो भी शेयर कर दी है, जिसे देखकर कहा जा रहा है कि यह मौजूदा Apple Watch Ultra 2 से बड़ी है. ऐसे में चाहने वालों के बीच तो अभी से उत्सुकता देखने को मिलने लगी है.

iPhone 17 की लॉन्चिंग के साथ हो सकता है ऐलान
Apple Watch Ultra 3 के मॉडल की बात करें तो इसके केसिंग का साइज बड़े होने के तो कोई संकेत नहीं दिख रहे, लेकिन इसकी स्क्रीन का साइज काफी बढ़ा दिख रहा है. हालांकि, यह पलते बेजल की वजह से भी हो सकता है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस नई स्मार्ट वॉच का ऐलान iPhone 17 और Apple Watch Series 11 की लॉन्चिंग के दौरान कर सकती है. हालांकि, ऐसे में चलिए पहले इस Apple Watch Ultra 3 के फीचर्स के बारे में जान लेते हैं.

अब धूप से भी चार्ज हो पाएगा आपका मोबाइल, बस इस डिवाइस को रखें अपने साथ

Apple Watch Ultra 3 में मिलेंगे ये फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Apple Watch Ultra 3 में फार्ट रिफ्रेश रेट का ब्राइट डिस्प्ले मिल सकता है. इसके अलावा इस वॉच में ऑफ-ग्रिड कम्युनिकेशन के लिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी और एक नए प्रोसेसर जैसे कई अपग्रेड फीचर्स मिल जाएंगे. कहा जा रहा है कि इस स्मार्ट वॉच में कई हेल्थ फीचर्स भी शामिल किए हैं, जिनमें से एक ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर है, जिसे इस बार जोड़ा जा रहा है. दूसरी ओर ओर फिलहाल कंपनी की ओर Apple Watch Ultra 3 को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

जापान या अमेरिका नहीं, ये देश दे रहा सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट, सामने आई टॉप 10 लिस्ट

Apple 17 Air भी हो सकता है शामिल
गौरतलब है कि कंपनी इस बार Apple 17 में कुछ बडे़ बदलाव करने जा रही है. इस बार सीरीज के साथ Apple 17 Air नाम का नया वेरियंट भी शामिल किया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें को यह बाकी सभी वेरियंट की तुलना में पलता होगा और इसमें 6.6 इंच का डिसप्ले मिलेगा. हालाकिं, इस मॉडल और इसकी डिटेल्स को लेकर भी कंपनी की ओर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.

FAQ

Q1. Apple Watch Ultra 3 कब लॉन्च हो सकती है?
Ans. उम्मीद है कि Apple इस स्मार्टवॉच को सितंबर 2025 में iPhone 17 सीरीज के साथ लॉन्च करेगा.

Q2. क्या Ultra 3 का डिजाइन Ultra 2 से अलग होगा?
Ans. इसका केस साइज लगभग समान रहेगा, लेकिन स्क्रीन का साइज थोड़ा बड़ा हो सकता है- 422×514 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलेगा, जो Ultra 2 से ज्यादा है.

Read More
{}{}