trendingNow12658549
Hindi News >>टेक
Advertisement

Telegram पर ठोका गया 1 मिलियन डॉलर का जुर्माना! इस वजह से बुरी फंसी कंपनी

Telegram पर ऑस्ट्रेलिया ने 1 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है. आतंकवाद के साथ एक अन्य मामले से निपटने के लिए टेलीग्राम ने क्या कदम उठाए हैं इस बात की कंपनी से मांगी गई थी. जानिए ये पूरा मामला क्या है?

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Feb 24, 2025, 11:54 AM IST
Share

Australia Fine Telegram: ऑस्ट्रेलिया ने मैसेजिंग App टेलीग्राम (Telegram) पर 1 मिलियन ऑस्ट्रेलिया डॉलर का जुर्माना लगाया है. ऑनलाइन सेफ्टी एजेंसी की ओर से ये जुर्माना टेलीग्राम पर लगाया गया है.  

आतंकवाद और बाल उत्पीड़न कंटेंट से निपटने के लिए टेलीग्राम ने क्या कदम उठाए हैं इस बात की जानकारी कंपनी से मांगी गई थी लेकिन कंपनी ने इसको लेकर कोई जवाब नहीं दिया. जिसके बाद कंपनी पर फाइन लगाया गया है.

क्या है मामला

Telegram समेत कई कंपनियों और स्टार्टअप को बीते साल मई में में नोटिस भेजा गया था. जिसके जवाब की तय सीमा अक्टूबर तय की गई थी. मामले को लेकर अक्टूबर तक रिपोर्ट मांगी गई थी कि उन्होंने अपने प्लेटफॉर्म पर हिंसक कंटेंट, बाल शोषण और आतंकवाद से निपटने के लिए क्या जरूरी कदम उठाए हैं.

टेलीग्राम App पर जुर्माना

160 दिनों में भी जब Telegram ने जवाब नहीं दिया तो सरकारी सुरक्षा एजेंसी ने कंपनी पर  9,57,780 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना ठोक दिया. ऑनालइन सेफ्टी रेगुलेटर की कमिश्ननर जूली इनमैन ग्रांट की माने तो,  सभी कंपनियों को ऑस्ट्रेलियाई कानून का पालन जरूरी है. जो पालन नहीं करेगी उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

पहले भी हिरासत में लिए जा चुके हैं App के फाउंडर Pavel Durov

कई देशों की जांच के दायरे में टेलीग्राम एप है. Pavel Durov टेलीग्राम App के फाउंडर हैं. Pavel Durov 2024 में भी हिरासत में लिए गए थे. 2024 में अगस्त में फ्रांस ने जांच के लिए उनको हिरासत में लिया था. इस दौरान आरोप लगाया गया था कि इस App पर कई गैर कानूनी एक्टिविटिज होती है.

Pavel Durov ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं. 2024 में भी ऑस्ट्रेलियाई सिक्योरिटी सीक्रेट एजेंसी, ऑस्ट्रेलियाई पुलिस और अन्य एजेंसियों ने टेलीग्राम पर गंभीर आरोप लगाए थे.

ये भी पढ़िए 

मोबाइल का रेडिएशन देगा दिमागी बीमारी! आपके फोन की तो बढ़ी हुई नहीं SAR value, यूं चेक करें

Mahashivratri 2025: लाइन में लगने की झंझट खत्म! महाकाल के होंगे VIP दर्शन; तुरंत करें ये काम

Read More
{}{}