Smartphone Battery Tips: रोजाना स्मार्टफोन कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. फिर चाहे एंटरटेनमेंट हो या फिर किसी को पेमेंट ट्रांसफर करना हो...ऐसे में स्मार्टफोन की बैटरी का इस्तेमाल भी ज्यादा होता है. वहीं कुछ कारण ऐसे भी हैं जिसकी वजह से स्मार्टफोन की बैटरी बिल्कुल ही बैकअप देना बंद कर सकती है.
स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप अच्छा नहीं हो तो हमेशा चार्जर कैरी करना पड़ता है. इसके अलावा पावर बैंक भी खरीदने की जरूरत पड़ सकती है. आपको 4 ऐसे कारण बताते हैं जिनकी वजह से स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप पर ज्यादा असर पड़ता है.
स्क्रीन ब्राइटनेस ऑटो मोड पर नहीं रखना
ज्यादातर लोग स्क्रीन ब्राइटनेस को फुल कर के ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में स्मार्टफोन की बैटरी का ज्यादा इस्तेमाल होता है और बैटरी का बैकअप नहीं मिल पाता है. हमेशा ऑटो ब्राइटनेस ऑन कर के स्मार्टफोन का यूज करना चाहिए.
Location, Bluetooth, Wi-Fi हमेशा ऑन रहना
अगर आप अपने स्मार्टफोन में Location, Bluetooth, Wi-Fi हमेशा ऑन रखते हैं तो स्मार्टफोन में बैटरी का बैकअप नहीं मिल पाता है. ऐसे में इस्तेमाल नहीं करने पर इन ऑप्शन को ऑफ कर देना चाहिए.
Low-quality चार्जर या केबल
अगर आप सस्ते या नकली चार्जर से बैटरी को चार्ज करते हैं तो बैटरी जल्दी डैमेज हो सकती है. साथ ही इस वजह से बैटरी का बैकअप भी ज्यादा नहीं मिल पाता है.
चार्जिंग के समय फोन का इस्तेमाल
चार्जिंग के समय गेम, वीडियो या सोशल मीडिया चलाने से बैटरी का बैकअप दिनभर नहीं मिल पाता है. ऐसे में फोन को चार्ज करते समय उसका इस्तेमाल नहीं करें.
ये भी पढ़िए