trendingNow12716657
Hindi News >>टेक
Advertisement

इन 4 वजहों से दिनभर नहीं मिल पाता स्मार्टफोन की बैटरी का बैकअप! कहीं आप तो नहीं कर रहे गलती

Smartphone Battery Tips:  4 वजहों से दिनभर स्मार्टफोन की बैटरी का बैकअप नहीं मिल पाता है. साथ ही अपने साथ हमेशा चार्जर कैरी करने की जरूरत पड़ सकती है.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 14, 2025, 02:14 PM IST
Share

Smartphone Battery Tips: रोजाना स्मार्टफोन कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. फिर चाहे एंटरटेनमेंट हो या फिर किसी को पेमेंट ट्रांसफर करना हो...ऐसे में स्मार्टफोन की बैटरी का इस्तेमाल भी ज्यादा होता है. वहीं कुछ कारण ऐसे भी हैं जिसकी वजह से स्मार्टफोन की बैटरी बिल्कुल ही बैकअप देना बंद कर सकती है.

स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप अच्छा नहीं हो तो हमेशा चार्जर कैरी करना पड़ता है. इसके अलावा पावर बैंक भी खरीदने की जरूरत पड़ सकती है. आपको 4 ऐसे कारण बताते हैं जिनकी वजह से स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप पर ज्यादा असर पड़ता है.

स्क्रीन ब्राइटनेस ऑटो मोड पर नहीं रखना

ज्यादातर लोग स्क्रीन ब्राइटनेस को फुल कर के ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में स्मार्टफोन की बैटरी का ज्यादा इस्तेमाल होता है और बैटरी का बैकअप नहीं मिल पाता है. हमेशा ऑटो ब्राइटनेस ऑन कर के स्मार्टफोन का यूज करना चाहिए.

Location, Bluetooth, Wi-Fi हमेशा ऑन रहना

अगर आप अपने स्मार्टफोन में Location, Bluetooth, Wi-Fi हमेशा ऑन रखते हैं तो स्मार्टफोन में बैटरी का बैकअप नहीं मिल पाता है. ऐसे में इस्तेमाल नहीं करने पर इन ऑप्शन को ऑफ कर देना चाहिए.

Low-quality चार्जर या केबल

अगर आप सस्ते या नकली चार्जर से बैटरी को चार्ज करते हैं तो बैटरी जल्दी डैमेज हो सकती है. साथ ही इस वजह से बैटरी का बैकअप भी ज्यादा नहीं मिल पाता है.

चार्जिंग के समय फोन का इस्तेमाल

चार्जिंग के समय गेम, वीडियो या सोशल मीडिया चलाने से बैटरी का बैकअप दिनभर नहीं मिल पाता है. ऐसे में फोन को चार्ज करते समय उसका इस्तेमाल नहीं करें.

ये भी पढ़िए 

मां की तरह 'लल्ला लल्ला' लोरी सुनाएगा कमाल का ईयरबड्स; 1000 से ज्यादा भारतीय बोलियों में बात करेगा और...

क्‍या जुकरबर्ग के हाथ से निकल जाएगा Insta और WhatsApp? मेटा प्रमुख बचने के लिए ट्रंप के दरबार में पहुंचे!
 

Read More
{}{}