YouTube monetization policy 2025: YouTube के जरिए दुनियाभर के लोग पैसा कमा रहे हैं लेकिन YouTube अब अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी में जल्द ही बड़ा बदलाव करने जा रहा है. जिसके बाद क्रिएटर्स के लिए चुनौतियां बढ़ने वाली हैं.
YouTube monetization पॉलिसी में होगा बदलाव
हाल ही में कंपनी ने क्रिएटर्स के साथ एक नोटिस शेयर किया है. जिसमें कहा गया है कि YouTube अपने अपडेटेड मोनेटाइजेशन गाइडलाइंस के तहत रिपीट या बड़े लेवल पर प्रोड्यूस किए जाने वाले कंटेंट पर बैन को ज्यादा स्पष्ट ढंग से बदलकर लागू करना शुरू करेगा. यानी अब उन क्रिएटर्स के लिए चुनौती बढ़ जाएगी जो या तो एक ही तरह के वीडियो बार-बार रिपीट करते थे.
यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) के जरिए रेवेन्यू जनरेट करने के लिए ऑरिजनल और ऑथेंटिक कंटेंट के तौर पर मास-प्रोड्यूस्ड कंटेंट की जांच और कड़ी करने का प्लान कर रहा है.
कंपनी की माने तो रिपीट होने वाले कंटेंट नियमों का सीधा उल्लंघन नहीं करते लेकिन ये प्लेटफॉर्म की क्वालिटी और व्यूअर एक्सपीरियंस को नुकसान पहुंचाते हैं. इसी वजह से अब YouTube सिर्फ उन चैनलों को ही मोनेटाइजेशन की सर्विस देने की योजना बना रहा है जो ओरिजिनल और ऑथेंटिक कंटेंट बनाते हैं.
हालांकि जो क्रिएटर्स यूनिक और क्वालिटी कंटेंट बनाते हैं उनको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. वहीं जो क्रिएटर्स ऑटोमेटेड टूल्स या डुप्लिकेट वीडियो पर निर्भर हैं उन्हें अपनी स्ट्रैटजी को बदलना होगा. क्रिएटर्स के पास तैयारी करने और स्ट्रैटजी बदलने के लिए फिलहाल कुछ समय बाकी है जिससे वह गाइडलाइन्स को ध्यान में रखकर चैनल का ऑडिट और जरूरत के अनुसार बदलाव कर सकें.
कब से जारी होगी YouTube की नई गाइडलाइंस
YouTube की 15 जुलाई 2025 से पॉलिसी में बदलाव होगा. यानी इस दिन से YouTube की नई गाइडलाइंस जारी हो जाएगी.
ये भी पढ़िए
इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!
ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा